Jharkhand : एक्सीडेंट में पुलिसकर्मियों की मौत पर परिजनों को मिलेगी 50 लाख की बीमा राशि
झारखंड में अब एक्सीडेंट में पुलिसकर्मियों की मौत पर परिजनों को मिलेगी 50 लाख की इंसोरेश राशि मिलेगी। इस संबंध में झारखंड पुलिस और एसबीआई बैंक के बीच पुलिस सैलेरी पैकेज के लिए एमओयू पर साइन किया गया है।
- झारखंड पुलिस और एसबीआई बैंक के बीच पुलिस सैलेरी पैकेज के लिए एमओयू
रांची। झारखंड में अब एक्सीडेंट में पुलिसकर्मियों की मौत पर परिजनों को मिलेगी 50 लाख की इंसोरेश राशि मिलेगी। इस संबंध में झारखंड पुलिस और एसबीआई बैंक के बीच पुलिस सैलेरी पैकेज के लिए एमओयू पर साइन किया गया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : 14 IAS अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अमित कुमार बने रांची के नगर आयुक्त
पुलिस सैलरी पैकेज
— Jharkhand Police (@JharkhandPolice) August 21, 2023
झारखंड पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के बीच हुआ एमo ओo यूo ( मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग )
खाता धारकों के लिए निशुल्क सुविधाएं
बीमा सुविधा तथा अन्य वित्तीय सहायता के विशेष प्रावधान
झारखंड पुलिस :: सेवा ही लक्ष्य pic.twitter.com/Zd1xS08tWz
झारखंड पुलिस हेडक्वार्टर में हुए उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डीजीपी अजय कुमार सिंह की। इस एमओयू के मुताबिक, पुलिस सैलेरी पैकेज से पुलिसकर्मियों की एक्सीडेंट में मौत होने पर 50 लाख, स्थायी पूर्ण विकलांगता पर 50 लाख, स्थायी -आंशिक विकलांगता पर 30 लाख, वायुयान दुर्घटना पर एक करोड़ रुपये, व्यक्तिगत दुर्घटना में मौत होने पर आश्रित बच्चों के उच्चतर शिक्षा के लिए बीमा राशि 10 लाख और अविवाहित बच्चियों के विवाह के लिए भी बीमा राशि अधिकतम 10 लाख दिये जाने का प्रावधान है। नक्सल हिंसा, उग्रवादियों और अपराधकर्मियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमलों में शहीदों के आश्रित को अतिरिक्त 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
10 लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा कवर उपलब्ध होगा
इस एमओयू के तहत एसबीआई बैंक की ओर से सभी पुलिस कर्मियों को रूपे प्लेटिनम कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। इसके तहत एक्सीडेंट में मौत हाने पर 10 लाख रूपये का अतिरिक्त बीमा कवर उपलब्ध होगा। यह सभी बीमा सुविधाएं एसबीआई के द्वारा पुलिस सैलेरी पैकेज के तहत खाता धारक को निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।