झारखंड: हाई कोर्ट में गवर्नमेंट का पक्ष रखने के लिए PP, स्पेशल PP और APP नियुक्त, 58 एडवोकेट को मिली जिम्मेवारी

झारखंड गवर्नमेंट ने हाई कोर्ट में विभिन्न मामलों में पक्ष रखने के लिए 58 एडवोकेट को एप्वाइंट किया है। इनकी एप्वाइंटमेंट एक वर्ष के लिए की गई है।सलेक्शन कमेटी की बैठक में की गई अनुशंसा पर झारखं हाईकोर्ट में अपराधिक वादों में अभियोजन के संचालन हेतु लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक,अपर लोक अभियोजक के रूप में नियुक्ति की गई है।

झारखंड: हाई कोर्ट में गवर्नमेंट का पक्ष रखने के लिए PP, स्पेशल PP और APP नियुक्त, 58 एडवोकेट को मिली जिम्मेवारी

रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने हाईकोर्ट में विभिन्न मामलों में पक्ष रखने के लिए 58 एडवोकेट को एप्वाइंट किया है। इनकी एप्वाइंटमेंट एक वर्ष के लिए की गई है।सलेक्शन कमेटी की बैठक में की गई अनुशंसा पर झारखं हाईकोर्ट में अपराधिक वादों में अभियोजन के संचालन हेतु लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक,अपर लोक अभियोजक के रूप में नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: CM हेमंत सोरेन गवर्नर से से की मुलाकात,  सौंपा पत्र, संविधान व लोकतंत्र की रक्षा की लगाई गुहार
पंकज कुमार बने लोक अभियोजक 
सीएम हेमंत सोरेन की सहमति के बाद विधि विभाग ने 58 एडवोकेट की लिस्ट जारी कर दी है। एडवोकेट पंकज कुमार को हाईकोर्ट में लोक अभियोजक के रूप में नियुक्ति की गई है। हाईकोर्ट में  एसीबी से जुड़े मामलों में सरकार का पक्ष रखने के लिए एडवोकेटनेहला शरमीन, प्रिया श्रेष्ठ, विनीत कुमार वशिष्ठ और विश्वनाथ राय को एप्वाइंट किया गया है।  विशेष लोक अभियोजक (साइबर क्राइम) के रूप में शैलेन्द्र कुमार तिवारी की नियुक्ति हुई है। विशेष लोक अभियोजक (बोवाइन एक्ट,MMDR एक्ट और फॉरेस्ट एक्ट) से जुड़े मामलों में पक्ष रखने के लिए प्रवीर चटर्जी की नियुक्ति की गई है। विशेष लोक अभियोजक (NDPS,CCA) के तौर पर रवि प्रकाश को नियुक्त किया गया है। विशेष लोक अभियोजक (ED एक्ट और फूड एडल्ट्रेशन एक्ट) से जुड़े मामलो में सरकार का पक्ष रखने के लिए अधिवक्ता पी डी अग्रवाल को एप्वाइंट किया गया है। 
अपर लोक अभियोजक के रूप में 49 एडवोकेट एप्वाइंट 
स्टेट गवर्नमेंट ने 49 एडवोकेट को अपर लोक अभियोजक के रूप में नियुक्त किया है। इनमें विभूति शंकर सहाय, तापस राय,जितेंद्र पांडेय, संजय कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार सिन्हा, सनत कुमार झा, महुआ पलित, अभय कुमार तिवारी, अजिममुदिन, गौतम राकेश, सुबोध कुमार दुबे, प्रकाश झा, सुनील कुमार दुबे, लिली सहाय, मनोज कुमार मिश्रा, शशि कुमार वर्मा, वंदना भारती, विश्वम्भर शास्त्री, मनोज कुमार मिश्रा, अचिंतो सेन, शैलेश कुमार सिन्हा, सरधु महतो, रूबी पांडेय, अमृता कुमारी, साकेत कुमार, सुधीर कुमार महतो, नवीन कुमार सिंह, संतोष कुमार शुक्ला, संतोष कुमार तिवारी, सोमेश्वर राय, रजनीश वर्धन, सूरज कुमार मुंडा, शिवशंकर कुमार, अरूप कुमार डे, राकेश रंजन, नवीन कुमार गंझू, स्वेता सिंह, कुमारी रश्मि, तरुण कुमार, पंकज कुमार मिश्रा, सतीश प्रसाद, भोला नाथ ओझा, प्रफुल्ल जोजो, सुषमा आइंद, राजेंद्र राम, स्नेहलिका भगत, अनुराधा सहाय, अनूप टोपनो और फहाद आलम का नाम शामिल है।