झारखंड: मैट्रिक-इंटर की एग्जाम के बाद होंगे पंचायत चुनाव, आलमगीर आलम ने दिये संकेत
ग्रामीण विकास मंत्री आमलगीर आलम ने संकेत दिए है कि झारखंड में पंचायत चुनाव मैट्रिक और इंटर की एग्जाम के बाद होंगे। उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार पंचायत चुनाव कराने को तैयार है।
ग्रामीण विकास मंत्री आमलगीर आलम ने दिए संकेत
दुमका। ग्रामीण विकास मंत्री आमलगीर आलम ने संकेत दिए है कि झारखंड में पंचायत चुनाव मैट्रिक और इंटर की एग्जाम के बाद होंगे। उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार पंचायत चुनाव कराने को तैयार है।
FATF की ग्रे लिस्ट में ही रहेगा पाकिस्तान, UAE भी हुआ शामिल
आलम ने कहा कि सरकार ने चुनाव कराने की अनुशंसा झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग से कर दी है। निर्वाचन आयोग मैट्रिक और इंटर की एग्जाम के डेट को ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनाव का कार्यक्रम तैयार करेगा। आलम दुमका में रविवार को होने वाले झारखंड कांग्रेस के संताल परगना प्रमंडल कांग्रेस के सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। झारखंड में पंचायत चुनाव 2020 दिसंबर से लंबित हैं।
मैट्रिक और इंटर एग्जाम
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार जैक बोर्ड की मैट्रिक औेर इंटर की एग्जाम 24 मार्च से शुरू होंगी। मैट्रिक एग्जाम 20 अप्रैल तक चलेगी। इंटर एग्जाम के लिए 25 अप्रैल तक कार्यक्रम निर्धारित हैं। ऐसे में संभावना है कि 25 अप्रैल के बाद पंचायत चुनाव के बाद मतदान के कार्यक्रम तय किये जायेंगे। मैट्रिक और इंटर एग्जाम के दौरान पुलिस-प्रशासन व्यस्त रहता है।
बीजेपी व सांप्रदायिक ताकतों को रोकना प्राथमिकता
दुमका के इंडोर स्टेडियम में रविवार को कांग्रेस की होने वाली संताल परगना प्रमंडलीय मंथन शिविर की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बीजेपी और सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखना कांग्रेस की प्राथमिकता है। झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार मजबूती से काम कर रही है। इससे बीजेपी में बेचैनी है। दुमका में आयोजित मंथन शिविर का मुख्य उद्देश्य संगठन का विस्तार एवं इसे मजबूत करने के साथ सदस्यता अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है। मंथन शिविर में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। मंथन के माध्यम से कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों से जुड़े कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से सीधा संवाद आने वाले दिनों के लिए सुखद परिणाम देगा।
संताल परगना में कांग्रेस को 18 में पांच सीट
आलमगीर आलम ने कहा कि संताल परगना में कांग्रेस कमजोर नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में गठबंधन के तहत कांग्रेस को जरमुंडी, जामताड़ा, पाकुड़ और महगामा सीट मिला था। चारों सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं। जबकि पोड़ैयाहाट सीट भी अब कांग्रेस की है। संताल परगना में कांग्रेस कमजोर नहीं है। शेष कसक व कमियों को मंथन शिविर में तय रणनीति के बाद पूरा करने की पहल तेज होगी। संताल परगना में कांग्रेस की मजबूत बुनियाद व खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस हासिल करेगी। जहां तक गठबंधन का सवाल है तो कांग्रेस के मंथन शिविर से झामुमो को परेशानी नहीं होगी। कांग्रेस का मानना है कि गठबंधन के सभी दल अपने संगठन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत व प्रखर बनायें ताकि भाजपा के मंसूबे पर पानी फिर सके।