Jharkhand: लातेहार में बड़ी घटना की प्लानिंग विफल, पुलिस ने PLFI के छह उग्रवादियों को किया अरेस्ट, आर्म्स जब्त
झारखंड के लातेहार में पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI की बड़ी घटना की प्लानिंग को विफल कर दिया है। लातेहार पुलिस ने छह उग्रवादियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उग्रवादियों के पास से दो लोडेड देसी पिस्टल, दो लोडेड देसी कट्टा, 11 कारतूस, चार मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद किया है।
लातेहार। झारखंड के लातेहार में पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI की बड़ी घटना की प्लानिंग को विफल कर दिया है। लातेहार पुलिस ने छह उग्रवादियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उग्रवादियों के पास से दो लोडेड देसी पिस्टल, दो लोडेड देसी कट्टा, 11 कारतूस, चार मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद किया है। यह जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कांफ्रेस में दी।
यह भी पढ़ें:Bihar : बीजेपी एमएलए Raju Singh की कई स्टेट में हो रही है तलाश, कुर्की-जब्ती की तैयारी में Muzaffarpur पुलिस
पिछले कुछ महिनो से लातेहार जिले के मनिका, हेरहंज एवं लातेहार थाना क्षेत्र मे विकास कार्यों मे बाधा डालने वाले TSPC गैंग के 6 सक्रिय सदस्य हुए गिरफ्तार। लातेहार पुलिस ने दो पिस्टल और दो देशी कट्टा गोलियों के साथ बरामद किया। @JharkhandCMO @JharkhandPolice @amolhomkar_IPS pic.twitter.com/EAXMjsDe0r
— Latehar Police (@LateharPolice) May 29, 2023
पुलिस द्वारा अरेस्ट किये गये उग्रवादियों में मुकेश यादव पिता मदन यादव होटाई, पांकी, पलामू, मुकेश यादव पिता सुदेशी यादव तितलंगी, पिपराटांड, पलामू, अवधेश यादव, पिता वृक्ष यादव चेरी, लेस्लीगंज, पलामू, प्रभात कुमार यादव उर्फ मरांडी उर्फ अफजल उर्फ अभिषेक पिता लक्ष्मी यादव विदरा, पिपराटांड, पलामू, भीम पासवान ड़ोंकी, मनिका, लातेहार व नन्दू शर्मा पिता विगु शर्मा जान्हो, मनिका, लातेहार शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि पुलिस को रविवार की रात लगभग 9:30 बजे गुप्त सूचना मिली थी। टीएसपीसी के पांच से छः की संख्या में उग्रवादी मनिका पुलिस स्टेशन एरिया के डोंकी, हेसातु-बरवही तीनमुहान के पुरब पहाड़ी टेकरी पर बैठकर किसी बड़ी उग्रवादी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद एक टीम गठित कर रेड की गई। पुलिस टीम ने सभी छः उग्रवादियों को अरेस्ट किया गया।
एसपी ने बताया कि दो-तीन माह से टीएसपीसी के उग्रवादी मनिका व हेरहंज पुलिस स्टेशन एरिया में हो रहे विकास कार्यों में लेवी व धमकी देने का काम कर रहे हैं। एक साथ छः उग्रवादियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी रहेगा।
प्रेस कांफ्रेस में एसडीपीओ लातेहार संतोष कुमार मिश्रा, लातेहार अंचल पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी, हेरहंज पुलिस स्टेशन के प्रभारी शुभम कुमार, बरवाडीह पुलिस स्टेशन के प्रभारी श्रीनिवास सिंह मौजूद थे।