Jharkhand: मुंगेर से आर्म्स लाकर धनबाद में बेचने वाले मां-बेटे को पुलिस ने किया अरेस्ट
झारखंड में धनबाद जिला की पुलिस को को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुंगेर से इलिगल आर्म्स लाकर धनबाद में बेचने वाले मां-बेटे को अरेस्ट किया है। इनके पास से दो कंट्री मेड पिस्टल, मैगजीन और 14 गोलियां बरामद हुईं हैं।. धनबाद के एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
धनबाद। झारखंड में धनबाद जिला की पुलिस को को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुंगेर से इलिगल आर्म्स लाकर धनबाद में बेचने वाले मां-बेटे को अरेस्ट किया है। इनके पास से दो कंट्री मेड पिस्टल, मैगजीन और 14 गोलियां बरामद हुईं हैं। धनबाद के एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।
यह भी पढे़ं:Jharkhand : लातेहार में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच लाख का इनामी नक्सली अरेस्ट
एसएसपी बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि निरसा आरती होटल, कंचनडीह के सामने भुईयां धौड़ा की एक महिला और उसका पुत्र मुंगेर से इलिगल देशी कट्टा, पिस्टल लाकर निरसा पुलिस स्टेशन एरिया एवं इसके आस-पास के थाना क्षेत्रों के लोगों को बेचते हैं।इसी सूचना के आधार पर एसआईटी ने रेड की और उषा देवी (50) एवं उसके पुत्र कृष्णा यादव को दबोच लिया। मां-बेटे के पास से 7.65 एमएम के दो कंट्री मेड पिस्टल, 7.65 एमएम के दो खाली मैगजीन और 7.65 एमएम के 14 जिंदा कारतूस जब्त किये गये हैं।
एसएसपी ने बताया कि छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर सह गोविंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार व एसआइ सह गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
जिले में 12 चेक पोस्ट
एसएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 12 चेक पोस्ट के साथ-साथ इंटर डिस्ट्रिक्ट एवं इंट्रा डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाये हैं। 21 फ्लाइंग स्क्वायड का भी गठन किया गया है। अन्य स्टेट या अन्य जिलों से धनबाद में आने वाले वाहनों की जांच करके इलिगल आर्म्स, कैश, शराब व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ आनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।एसएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण वातावरण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। इलिगल आर्म्स की खरीद-बिक्री एवं गैरकानूनी उपयोग पर रोक लगाने के लिए एसडीपीओ निरसा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी में निरसा थाना प्रभारी व गोविंदपुर थाना प्रभारी व गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी को शामिल किया गया है। एसआइटी ने एक महिला और उसके बेटे को इलिगल आर्म्स के साथ अरेस्ट कर लिया।
2400 क्रिमिनलों का किया जा रहा वेरिफिकेशन
एसएसपी ने बताया कि अब तक आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी, दंगा, वाहन चोरी करने वाले 2400 क्रिमिनलों की लिस्ट बनायी गयी है। पुलिस एक-एक व्यक्ति के घर जा रही है और उनका वेरिफिकेशन कर रही है। जिला पुलिस की ओर से 14 क्रिमिनलों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाने की अनुशंसा की गयी है।