झारखंड:रामनवमी जुलूस पर रोक से राजनीतिक माहौल गर्म, सुप्रीम कोर्ट जायेंगे एमपी निशिकांत दूबे  

झारखंड सरकार द्वारा तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण पर कंट्रोल पाने को लेकर जारी नई गाइडलाइन जारी में इस साल रामनवमी जुलूस पर रोक लगाई है। गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की बात कही है।

झारखंड:रामनवमी जुलूस पर रोक से राजनीतिक माहौल गर्म, सुप्रीम कोर्ट जायेंगे एमपी निशिकांत दूबे   

रांची। झारखंड सरकार द्वारा तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण पर कंट्रोल पाने को लेकर जारी नई गाइडलाइन जारी में इस साल रामनवमी जुलूस पर रोक लगाई है। गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की बात कही है।

गोड्डा एमपी निशिकांत दूबे ने झारखंड सरकार के इस फैसले से असहमति जताते हुए कहा है कि सारे विरोध के बाबजूद जब बाबाधाम देवघर का मंदिर मैंने सुप्रीम कोर्ट से आदेश लेकर खुलवा दिया, तो रामनवमी का पूरे झारखंड में जुलूस निकालने के लिए भी मैं सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा। उन्‍होंने कहा कि इसी बात पर सीएम हेमंत सोरेन जी से लड़ाई कर मैं और मेरा परिवार 22 केस लड़ रहा है।बाबा की कृपा से जीत हासिल भी कर रहा है।हिम्मते मरदा मददे खुदा।

सारे विरोध के बाबजूद जब बाबा का मंदिर मैंने सुप्रीम कोर्ट से आदेश लेकर खुलवा दिया।इसी बात पर सीएम हेमंत सोरेन जी से लड़ाई कर मैं और मेरा परिवार २२ केस लड़ रहा है। बाबा की कृपा से जीत हासिल भी कर रहा है।निशिकांत दूबे ने आगे सवालिया लहजे में कहा कि यदि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव 2021 में चुनावी रैली हो सकती है, तो रामनवमी का जुलूस क्यों नहीं निकल सकता है। पूजा समिति यदि रामनवमी का जुलूस निकालने के लिए इच्छुक होगी तो हमलोग इसका तन-मन-धन से समर्थन करेंगे।