Bokaro steel plant के अंदर रात में कैंटीन स्टाफ की मर्डर

बोकारो स्टील प्लांट के अंदर रविवार की रात SMS2 कैंटीन में काम करने वाले स्टाफ आकाश गोप (26) की मर्डर कर दी गई। प्लांट के अंदर मर्डर हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। सीआइएसएफ और पुलिस घटना की जांच की है।

Bokaro steel plant के अंदर रात में कैंटीन स्टाफ की मर्डर
  • प्लांट के अंदर कैंटीन से थोड़ी ही दूर पर सीआइएसएफ का ऑफिस
  • हमेशा अलर्ट मोड में रहती है प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था

बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के अंदर रविवार की रात SMS2 कैंटीन में काम करने वाले स्टाफ आकाश गोप (26) की मर्डर कर दी गई। प्लांट के अंदर मर्डर हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। सीआइएसएफ और पुलिस घटना की जांच की है। अब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

नाइट शिफ्ट में हुई मर्डर

बोकारो इस्पात संयंत्र के sms2 कैंटीन में बीती रात लगभग 9:00 बजे कंट्रेक्टर लेबर आकाश की मर्डर कर दी गई। सिर पर मूसल के प्रहार से उसकी मर्डर की गयी है। पुलिस को घटना स्थल पर खल पड़ा मिला लेकिन मूसल गायब है। माना जा रहा है कि मर्डरर ने घटना के बाद मूसल को कही फेंक दिया। कैंटीन में मसाला कूटने के लिए खल-मूसल था। इसी मूसल से मर्डर की गई।नाइट शिफ्ट के स्टाफ को चाय-बिस्कुट देने के लिए कैंटीन खुला था। कैंटीन में अकेले ही आकाश था। वह बोकारो जिले के चंदनकियारी का रहने वाला था

 दहशत में प्लांट के स्टाफ

कैंटीन स्टॉफ की मर्डर की बाद प्लांट के स्टाफ दहशत में हैं। कुछ स्टाफ रविवार की रात सात बजे चाय पीने के लिए कैंटीन गये थे। तब आकाश ने कहा था कि कल होली में चंदनकियारी गांव जाना है। आज जल्दी कैंटीन बंद कर घर चले जायेंगे। इसके बाद रात नौ बजे स्टाफ चाय पीने पहुंचे तो देखा कि आकाश का बॉडी पड़ा है। इसके बाद सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर सिटी पुलिस स्टेशन की पुलिस एवं सीआईएसएफ के सीनीयर पहुंच छानबीन की।

मर्डर की घटना से बोकारो स्टील प्लांट मैनेजमेंट सकते में है। यह प्लांट इंडियन गवर्नमेंट का काफी संवेदनशील संयंत्र है।इसकी सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत है। ऐसे में प्लांट के अंदर मर्डर हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।