Jharkhand: 23 IPS अफसर की पोस्टिंग, चल रहे थे वेटिंग फॉर पोस्टिंग
झारखंड गवर्नमेंट ने 23 IPS अफसरों की पोस्टिंग किया है। इनमें13 आईपीएस अफसर पूर्व में विभिन्न जिलों के एसपी के पद से ट्रांसफर होने के बाद वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे थे। वहीं, 10 आईपीएस वैसे हैं, जिन्हें हाल ही में स्टेट पुलिस सर्विस से IPS में प्रोमोशन मिली थी, लेकिन पोस्टिंग नहीं होने से ये एएसपी व सीनियर डीएसपी के अपने पुराने पद पर कार्य कर रहे थे।
रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने 23 IPS अफसरों की पोस्टिंग किया है। इनमें13 आईपीएस अफसर पूर्व में विभिन्न जिलों के एसपी के पद से ट्रांसफर होने के बाद वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे थे। वहीं, 10 आईपीएस वैसे हैं, जिन्हें हाल ही में स्टेट पुलिस सर्विस से IPS में प्रोमोशन मिली थी, लेकिन पोस्टिंग नहीं होने से ये एएसपी व सीनियर डीएसपी के अपने पुराने पद पर कार्य कर रहे थे। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन डिपार्टमेंट की ओर से आइपीएस अफसरों के ट्रांसफर की नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: Azam Khan, वाइफ तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की सजा
वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे 2017 बैच के आईपीएस अफसर कुमार गौरव को रांची का एसपी ट्रैफिक बनाया गया है। कुमार गौरव कोडरमा एसपी के पद से ट्रांसफर होने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे। 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकेश कुमार लुनायत को एसपी सिटी जमशेदपुर बनाया गया है।जामताड़ा एसपी से ट्रांसफर होने के बााद वेटिंग फॉर पोस्टिंग कर रहे 2018 बैच के आइपीएस अफसर मनोज स्वर्गियारी को एसपी रेल धनबाद तथा गिरिडीह से ट्रांसफर अमित रेणु को एसपी ऑपरेशन नक्सल की कमान दी गयी है।
वेटिंग फॉर पोस्टिंग चल रहे चंदन कुमार झा को जैप ट्रेनिंग सेंटर पद्मा हजारीबाग में बतौर एसपी पोस्टिंग की गयी है। अनुरंजन किस्पोट्टा को एसपी सीआईडी, अंजनी कुमार झा, आर रामकुमार व एहतेशाम वकारिब को एसीबी एसपी, अंबर लकड़ा को जैप 3 गोविंदपुर का कमांडेंट बनाया गया है। आनंद प्रकाश को वायरलेस एसपी रांची ,प्रभात कुमार को जैप 6 जमशेदपुर के कमांडेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुभांशु जैन को स्पेशल ब्रांच का एसपी बनाया गया है।
प्रमोशन पाकर आइपीएस बनी सरोजिनी लकड़ा को एएसपी संचार से जैप 2 टाटीसिलवे रांची का कमांडेंट, एएसपी एसीबी एलमेड़ा एक्का को एसआईआरबी 2 खूंटी का कमांडेंट बनाया गया है। सीनीयर डीएसपी से आइपीएश बने सादिक अनवर रिजवी को एसीबी एसपी,अरविंद कुमार सिंह को जैप 5 देवघर का कमांडेंट, विकास कुमार पांडेय को सुपरिटेडेंट सह डिप्टी डायरेक्टर झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग, विजय आशीष कुजूर को सीटीसी मुसाबनी एसपी ,अजय कुमार सिन्हा को सीआइडी एसपी, सहदेव साव को एसीबी एसपी, अमित कुमार सिंह को एसपी होमगॉर्ड व मुकेश कुमार को एसआईएसएफ बोकारो का कमांडेंट गया है।