Jharkhand: पॉलिटिकल लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश ने जेल के VIP वार्ड में IAS छवि रंजन से की मुलाकात

झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में पांच मई को सस्पेंड आइएएस छवि रंजन और पॉलिटिकल लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी  प्रेम प्रकाश की मुलाकात हुई थी। दोनों वीआइपी वार्ड में लगभग 50 मिनट तक एक साथ रहे और बातचीत की। प्रेम प्रकाश मुंह पर गमछा बांधकर छवि रंजन से मिलने पहुंचा था। इसका खुलासा ईडी ने किया है। 

Jharkhand: पॉलिटिकल लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश ने जेल के VIP वार्ड में IAS छवि रंजन से की मुलाकात
छविरंजन व प्रेम प्रकाश (फाइल फोटो)।

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में पांच मई को सस्पेंड आइएएस छवि रंजन और पॉलिटिकल लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी  प्रेम प्रकाश की मुलाकात हुई थी। दोनों वीआइपी वार्ड में लगभग 50 मिनट तक एक साथ रहे और बातचीत की। प्रेम प्रकाश मुंह पर गमछा बांधकर छवि रंजन से मिलने पहुंचा था। इसका खुलासा ईडी ने किया है। 

यह भी पढ़ें:Bihar: एक्स मिनिस्टर बीमा भारती के हसबैंड के खिलाफ मारपीट के मामले में दो FIR दर्ज
ईडी की स्पेशल कोर्ट के आदेश पर अफसरों ने पांच मई के जेल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो यह मामला उजागर हुआ। अब ईडी जेल सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर और जेलर मोहम्मद नसीम को समन करेगी। दोनों अफसरोंसे पूछताछ के दौरान ईडी यह जानने की कोशिश करेगी कि जेल में दोनों आरोपी एक-दूसरे से कैसे मिले। जेल मैनुअल का कितना पालन हुआ, इसकी भी जानकारी लेगी।
ईडी ने सोमवार की दोपहर कोर्ट के आदेश पर जेल का सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया, जो देर रात तक चला। फुटेज में स्पष्ट है कि जेल में पांच मई की शाम लगभग सात बजे प्रेम प्रकाश का सेल खुला, जहां से वह मुंह पर गमछा बांधकर छवि रंजन के वीआईपी वार्ड की तरफ गया। वह वहां लगभग 50 मिनट तक रहा और फिर वापस अपने सेल में लौट गया।ईडी के अफसर अगले दिन छह मई का भी देर रात तक का सीसीटीवी फुटेज खंगालते रहे। ईडी ने जेल के सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया है। उल्लेखनीय है कि जेल में शाम छह बजे के बाद कैदियों का वार्ड बंद हो जाता है और सामान्य स्थिति में किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है।
पांच मई को जेल भेजे गये थे छवि रंजन, छह को भी जेल में रहे थे
राची में आर्मी कब्जे वाली 4.55 एकड़ भूमि व चेशायर होम रोड की एक एकड़ भूमि की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले की जांच कर रही ईडी ने पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर रांची के एक्स डीसी सस्पेंड आइएएस अफसर छवि रंजन को अरेस्ट किया था। छवि रंजन को चार मई की रात 9.55 बजे अरेस्ट किया था। उन्हें पांच मई को ईडी की विशेष न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया था। वे पांच व छह मई को जेल में रहे, इसके बाद ईडी ने उन्हें सात मई को रिमांड पर लिया था।वे अभी ईडी की रिमांड पर हैं। उनकी रिमांड अवधि 16 मई को समाप्त हो रही है। उन्हें मंगलवार को ईडी की विशेष न्यायालय में पेश किया जायेगा। संभावना है कि ईडी उनकी रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट से आग्रह करेगी।
25 अगस्त 2022 को अरेस्ट हुआ था प्रेम प्रकाश
संताल में 1000 करोड़ के इलिगल माइनिंग मामले में वर्ष 2022 की 25 अगस्त 2022 को ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत इन्विस्टीगेशन के दौरान प्रेम प्रकाश को अरेस्ट किया था। उसपर ब्लैक मनी को व्हाइट करने का भी आरोप है। प्रेम प्रकाश के ठिकाने से ईडी ने रेड में दो एके-47 रायफल बरामद किया था। उसने अपनी पहुंच की बदौलत अवैध तरीके से दो सरकारी बॉडीगार्ड रखे थे और। आर्म्स बॉडीगार्ड के ही थे।

छवि रंजन ने ईडी की पूछताछ में कहा था, नहीं जानता प्रेम प्रकाश को
रांची के एक्स डीसी छवि रंजन ने ईडी की रिमांड के दौरान यह स्पष्ट रूप से कहा है कि वह प्रेम प्रकाश को नहीं जानते हैं। भूमि घोटाला मामले में जांच के दौरान ईडी को यह जानकारी मिली कि बड़गाईं मौजा की जमीन के लिए छवि रंजन को रिश्वत में एक करोड़ रुपये मिले थे। ये रुपये पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों ने प्रेम प्रकाश के माध्यम से ही छवि रंजन को दिया था। ईडी ने छवि रंजन की रिमांड आवेदन में इसका जिक्र किया था।

जेल प्रशासन पूजा सिंघल मामले में सीसीटीवी फुटेज देने से बचता रहा
पूर्व में ईडी ने मनरेगा घोटाला में जेल भेजी गईं निलंबित आइएएस पूजा सिंघल मामले में भी सीसीटीवी फुटेज की मांग जेल प्रशासन से की थी, लेकिन जेल प्रशासन फुटेज देने से बचता रहा। ईडी की विशेष कोर्ट ने जेल प्रशासन को पूर्व में ईडी को जेल के सीसीटीवी फुटेज सौंपने का आदेश दिया था।इसके बावजूद जेल प्रशासन ने फुटेज नहीं दिया और इस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी। अब तक वह फुटेज ईडी को नहीं मिला है।