Jharkhand: रांची के सब इंस्पेक्टर शशांक कुमार पर कसा शिकंजा, डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग शीघ्र पूरा करने का निर्देश
झारखंड में रांची जिला बल के सस्पेंड सब इंस्पेक्टर शशांक कुमार पर शिकंज कस गया है। सब इंस्पेक्टर के खिलाफ चल रहे डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग को 15 दिनों में पूरा कराने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर ने आदेश जारी किया है।
रांची। झारखंड में रांची जिला बल के सस्पेंड सब इंस्पेक्टर शशांक कुमार पर शिकंज कस गया है। सब इंस्पेक्टर के खिलाफ चल रहे डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग को 15 दिनों में पूरा कराने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर ने आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: लोहरदगा में भाकपा माओवादी के चार हार्डकोर नक्सली अरेस्ट, कार्बाइन, दो देशी कट्टा, कारतूस जब्त
सीआईडी की रिपोर्ट के बाद लालपुर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड रहे एसआइ शशांक कुमार के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग चलाने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर ने रांची एसएसपी पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि लालपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कांड संख्या 255/2022 का सुपरविजन डीएसपी या एसपी लेवल के अफसर से कराना सुनिश्चित करें। इस कांड में संबंधित डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग संभवत: डीएसपी बुंडू द्वारा की जा रही है। शशांक कुमार को बुंडू डीएसपी के ऑफिस से टैग करते हुए डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग का डिस्पोजल 15 दिनों के अंदर कराना सुनिश्चित करें।जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया है कि एसआइ शशांक कुमार ने दो शादी की है। यह सरकारी सेवा संहिता के विरूद्ध है। यदि शशांक कुमार के विरुद्ध दूसरी शादी करना प्रमाणित होता है तो इस कृत्य के संबंध में डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग संचालन करना सुनिश्चित करें।
यह है मामला
लालपुर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड रहने के दौरान एशआइ शशांक कुमार से पीड़ित युवती की बातचीत मोबाइल फोन खो जाने से संबंधित केस को लेकर शुरू हुई थी। इसके बाद वह हमेशा उसे फोन करने लगा। एसआइ ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर कई बार उसका यौन शोषण किया। जब युवती गर्भवती हो गयी, तब शशांक ने उससे लालपुर पुलिस स्टेशन कैंपस स्थित मंदिर में शादी कर ली। बाद में उसने बहाना बनाकर युवती को अपने साथ नहीं रख कर वापस हॉस्टल छोड़ दिया। दूसरी युवती से शादी कर ली। इसके बाद युवती ने दुष्कर्म के आरोप में शशांक के खिलाफ आठ दिसंबर 2022 को लालपुर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसके बागपीड़ित युवती ने आरोपी दारोगा द्वारा केस उठाने की धमकी देने से संबंधित मामले को लेकर सीआइडी हेडक्वार्टर में कपंलेन की थी।