झारखंड: लालू यादव के कॉल रिकॉर्डिंग मामले में रांची दर्ज नहीं होगी FIR
रांची के रिम्स में इलाज के लिए एडमिट चारा घोटाले के सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कथित ऑडियो टेप मामले में बरियातू पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज नहीं करेगी।
- बीजेपी के एक लोकल लीडर ने की थी कंपलेन
रांची। रांची के रिम्स में इलाज के लिए एडमिट चारा घोटाले के सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के एक्स सीएम लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कथित ऑडियो टेप मामले में बरियातू पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज नहीं करेगी।
बीजेपी के लोकल लीडर अनुरंजन अशोक की ओर से विगत 27 नवंबर को इस मामले में पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन में दी गई थी। बीजेपी लीडर ने अपनी कंपलेन के साथ एक एक पेन ड्राइव भी दिया था। इसमें कथित ऑडियो होने का दावा किया गया था। कहा था कि ज्यूडिशिल कस्टडी में रहने के दौरान लालू प्रसाद ने फोन से बिहार के एमएलए से बातचीत की है।
उल्लेखनीय है कि बिहार के एक्स डिप्टी सीएम सुशील मोदी की ओर से अपने ट्विटर हैंडल के जरिये इस बात का दावा किया गया था कि रांची में रिम्स में इलाजरत सजायप्ता लालू प्रसाद यादव ने बिहार में बीजेपी के एक एमएल से फोन पर बातचीत की। उन्होंने बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहने के लिए कहा। इसके बदले एमएलए को प्रलोभन दिया गया।
मामला रांची के बरियातू पुलिस स्टेशन एरिया से जुड़ा होने के कारण इस मामले में बीजेपी के लोकल लीडर की ओर से पुलिस स्टेशन में लिखित कंपलेन पर लालू प्रसाद मो पर एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई थी। पुलिस की ओर से मामले में स्टेशन डायरी दर्ज की गयी है। मामले में बिहार में एफआइआर दर्ज करायी जा चुकी है इसलिए पुलिस यहां केस दर्ज नहीं करेगी।