Jharkhand Recruitment: झारखंड में निकली बंपर बहाली, 3024 पदों पर होगी भर्ती
झारखंड में नये साल की पूर्व संध्या पर बंपर बहाली निकली है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने रविवार को दो प्रतियोगिता परीक्षाओं का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। इनमें झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 तथा झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 शामिल हैं।
- 2,532 पारा मेडिकल कर्मियों तथा 492 तकनीकी पदों पर होगी नियुक्ति
- 492 तकनीकी पदों में 308 प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के हैं पद
- पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति में अनुबंध कर्मियों को मिलेगी अधिमान्यता
रांची। झारखंड में नये साल की पूर्व संध्या पर बंपर बहाली निकली है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने रविवार को दो प्रतियोगिता परीक्षाओं का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। इनमें झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 तथा झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:Bihar : प्रॉपर्टी में विवाद में एक-दूसरे के काल बने भाई, पिता के श्राद्ध भोज में भाइयों के बीच फायरिंग चार की हालत गंभीर
पहली प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से कुल 2,532 तथा दूसरी परीक्षा के माध्यम से 492 पदों पर नियुक्ति होगी। इस तरह कुल 3,024 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई है। तकनीकी पदों में 308 पद प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के हैं।पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 23 जनवरी से 22 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान 26 फरवरी तक होगा। 28 फरवरी तक फोटो एवं साइन अपलोड होगा।
16 जनवरी से 15 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे फॉर्म
तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 जनवरी से 15 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे। 17 फरवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। 19 फरवरी तक फोटो एवं साइन अपलोड होगा। झारखंड पारा मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा में राज्य के सरकारी अस्पतालों में अनुबंध पर काम करने वाले पारा मेडिकल कर्मियों को अधिमान्यता दी जाएगी। इसके तहत उन्हें अतिरिक्त अंक के रूप में अधिकतम 50 अंक दिए जायेंगे।
प्रत्येक एक साल की सेवा पर कर्मियों को पांच अंक मिलेंगे। इनके लिए अधिकतम आयु 55 साल भी निर्धारित की गई है। फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला प्रावैधिकी, एक्स-रे तकनीशियन तथा ए ग्रेड नर्स के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ओएमआर/कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा एक चरण में ली जाएगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे। लिखित परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किए जायेंगे। परीक्षा में ऋणात्मक अंक का प्रविधान नहीं होगा अर्थात गलत उत्तर के लिए कोई अंक की कटौती नहीं की जायेंगी। परीक्षा एक पत्र की होगी, जिसके लिए एक घंटा की अवधि निर्धारित होगी। इसमें विभिन्न पदों के अनुसार 50 सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में तकनीकी योग्यता के आधार पर अधिकतम 10 अंक तथा शैक्षणिक योग्यता पर 40 अंक दिये जायेंगे।
जिन पदों पर होगी नियुक्ति
पारा मेडिकल कर्मियों के पद
पद रिक्ति
नियमित फार्मासिस्ट 560
प्रयोगशाला प्रावैधिकी 636
एक्सरे तकनीशियन 116
परिचारिका श्रेणी ए 1173
बैकलॉग फार्मासिस्ट 25
प्रयोगशाला प्रावैधिकी 22
तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी पद
पद रिक्ति
सहायक अनुसंधान पदाधिकारी एवं समकक्ष 08
पौधा संरक्षण निरीक्षक एवं समकक्ष 26
अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी एवं समकक्ष 14
सांख्यिकी सहायक एवं समकक्ष 28
प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष 308
निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान 28
भूतात्विक विश्लेषक 30
सहायक अधीक्षक एवं समकक्ष 46
पर्यवेक्षक एवं समकक्ष 04