Jharkhand: गिरिडीह के पावर सब स्टेशन में हुई लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने सात क्रिमिनलों को किया अरेस्ट

झारखंड में गिरिडीह जिला के निमियाघाट पावर सब स्टेशन में हुई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने लूटपाट करने वाले सात क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। सभी आरोपियों को शनिवार की शाम ज्यूडिशियल कस्टडी में सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

Jharkhand: गिरिडीह के पावर सब स्टेशन में हुई लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने सात क्रिमिनलों को किया अरेस्ट
मामले की जानकारी देते एसडीपीओ।
  • धनबाद जिले के झरिया, डिगवाडीह व सुदामडीह के हैं लूटपाट में शामिल क्रिमिनल 

गिरिडीह। झारखंड में गिरिडीह जिला के निमियाघाट पावर सब स्टेशन में हुई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने लूटपाट करने वाले सात क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। सभी आरोपियों को शनिवार की शाम ज्यूडिशियल कस्टडी में सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: नेमरा गांव में 'बाहा पर्व' में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन, राज्यवासियों की समृद्धि की कामना की


डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार ने लूटकांड के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की थी। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने टेक्निकल सेल के माध्यम से सबसे पहले ओम प्रकाश यादव को उसके घर से दबोचा।ओम प्रकाश यादव की निशानदेही पर घटना को अंजाम देने वाले अन्य छह आरोपियों को भी पकड़ लिया गया। पुलिस टीम ने लूटकांड में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी, पावर हाउस के कर्मी से लूटी गई मोटरसाइकिल, एलईडी टीवी, क्रिमिनलों का मोबाइल, चाकू, कट्टा भी बरामद कर लिया है।
पुलिस टीम ने लूटकांड में शामिल धनबाद जिले के मनीष कुमार यादव उर्फ बटला (डिगवाडीह 10 नंबर), ओम प्रकाश यादव ( नुनुडीह, सुदामडीह), अविनाश कुमार( नुनुडीहष, छोटू अंसारी,  डिगवाडीह (10 नंबर) मांझी बस्ती), आरिफ खान उर्फ भूरा (झरिया बाटा मोड़), इरफान अंसारी और जलील उर्फ कल्लू अंसारी (झरिया) को अरेस्ट किया है।
12 मार्च की रात हुई थी प्रतापपुर पावर सब स्टेशन में लूटपाट
निमियाघाट प्रतापपुर पावर सब स्टेशन में 12 मार्च की देर रात लूटपाट हुई थी। क्रिमिनलों ने चाकू और भाला का भय दिखाकर पावर सब स्टेशन कर्मियों को बंधक बना कर पिटाई की थी। क्रिमिनल सामान लूट कर भाग निकले थे। एसडीपीओ ने बताया कि घटना को लेकर 12 मार्च को बिजली विभाग के स्टाफ युगल राम ने पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करवायी थी। आवेदन के आधार पर धनबाद, गिरिडीह, बोकारो जिला में घटना को अंजाम देनेवाले क्रिमिनल पकड़े गये। ये सभी क्रिमिनल विभिन्न जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। लूटे गये सभी सामान भी इनके पास से बरामद कर कर लिये गये हैं।