Jharkhand: नेमरा गांव में 'बाहा पर्व' में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन, राज्यवासियों की समृद्धि की कामना की
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 'बाहा पर्व' कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार को अपने पैतृक गांव गोला ब्लॉक के नेमरा गांव पहुंचे। सीएम अपने पैतृक निवास पर आयोजित 'बाहा पर्व' कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने सरना पूजा स्थल "जाहेरथान" में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की समृद्धि की कामना की।

- सीएम की मां रूपी सोरेन, वाइफ व भाभी सीता सोरेन भी पहुंची गांव
रामगढ़। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 'बाहा पर्व' कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार को अपने पैतृक गांव गोला ब्लॉक के नेमरा गांव पहुंचे। सीएम अपने पैतृक निवास पर आयोजित 'बाहा पर्व' कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने सरना पूजा स्थल "जाहेरथान" में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की समृद्धि की कामना की।
यह भी पढ़ें :Dhanbad : धनबाद के प्रभातम मॉल की ब्लैकबेरी स्टोर में लगी आग, मची अफरातफरी
बाहा पर्व की शुभकामनाएं और जोहार: श्री Hemant Soren
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) March 15, 2025
नेमरा स्थित अपने पैतृक निवास पर आयोजित 'बाहा पर्व' कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री एवं विधायक श्रीमती @JMMKalpanaSoren ।
मुख्यमंत्री ने सरना पूजा स्थल "जाहेरथान" में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की समृद्धि की कामना की। pic.twitter.com/edrmFDYcLU
सीएम हेमंत ने शानदार तरीके से 'बाहा पर्व' को मनाया। 'बाहा पर्व' कार्यक्रम में सीएम के साथ उनकी मां रूपी सोरेन, वाइफ व गांडेय एमएलए कल्पना सोरेन व भाभी व बीजेपी लीडर सीता सोरेन भी पहुंची। मौके पर परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
CM हेमंत की भाभी के पहुंचने से तेज हुई सियासी हलचल
झारखंड में बीजेपी को जल्द ही बड़ा झटका लग सकता है। सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने पाला बदल फिर से जेएमएम में शामिल हो सकती है। 'बाहा पर्व' कार्यक्रम में शामिल होने अपने पैतृक गांव गोला ब्लॉक के नेमरा गांव में हेमंत और उनकी भाभी साथ नजर आये। इसके बाद सीता सोरेन के नये बयान से झारखंड में सियासत तेज हो गयी है। बातचीत के दौरान इस तरह का संकेत मिला है। इससे बीजेपी की भी टेंशन बढ़ गयी है।