झारखंड: सरयू राय ने शेयर की प्रेम प्रकाश के साथ रघुवर दास की फोटो, ट्वीट किया- किरदारों को पहचानिए
आइएएस अफसर पूजा सिंघल प्रकरण में सत्ताधारी दल जेएमएम को लगातार निशाने पर रखने वाली बीजेपी को निर्दलीय एमएलए सरयू राय ने गुरुवार को अपने ट्विट से बैकफुट पर ला दिया है। राय ने सुबह ट्वीट कर बाबूलाल को रघुवर सरकार के सीएमओ के भ्रष्टाचार की बात पीएम मोदी को बताने को कहा। इसके बाद शाम में सरयू राय ने एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें रघुवर दास साथ प्रेम प्रकाश भी हैं।
- दीपक प्रकाश, निशिकांत दुबे और बाबूलाल मरांडी जरूर इस फोटो के किरदारों को पहचान लेंगे
- निर्दलीय एमएलए द्वारा शेयर की गयी फोटो एक्स सीएम के ओएसडी रहे राकेश चौधरी के बेटे के शादी समारोह की
रांची। आइएएस अफसर पूजा सिंघल प्रकरण में सत्ताधारी दल जेएमएम को लगातार निशाने पर रखने वाली बीजेपी को निर्दलीय एमएलए सरयू राय ने गुरुवार को अपने ट्विट से बैकफुट पर ला दिया है। राय ने सुबह ट्वीट कर बाबूलाल को रघुवर सरकार के सीएमओ के भ्रष्टाचार की बात पीएम मोदी को बताने को कहा। इसके बाद शाम में सरयू राय ने एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें रघुवर दास साथ प्रेम प्रकाश भी हैं।
बिहार: आरसीपी सिंह ने की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात, ललन सिंह भी, राज्यसभा के टिकट पर संशय बरकरार
तस्वीर के किरदारों को पहचानिये. @nishikant_dubey और @yourBabulal और @DipakPrakash9 अवश्य पहचान लेंगे. @narendramodi और @AmitShahOffice की भी ये चाहें तो एक छोड़कर अन्य किरदारों से पहचान करा सकते हैं. pic.twitter.com/oZeNnBzI4s
— Saryu Roy (@roysaryu) May 26, 2022
सरयू ने फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा यह फोटो रघुवर दास के ओएसडी रहे राकेश चौधरी के बेटे के विवाह समारोह की है। देवघर के हंसा गार्डेन रिसोर्ट में 30.11.2020 को बारात की शोभा बढ़ाने वालों में चौधरी परिवार के साथ रघुवर दास और प्रेम प्रकाश प्रमुख थे। फोटो बोलती हैं, सुनें. इस पोस्ट के साथ उन्होंने रघुवर दास, बीजेपी इंडिया और बीजेपी झारखंड को टैग किया है।
यह तस्वीर @dasraghubar के ओएसडी रहे श्री राकेश चौधरी के सुपुत्र के विवाह समारोह की है. देवघर के हंसा गार्डेन रिसोर्ट में 30.11.2020 को बारात की शोभा बढ़ाने वालों में चौधरी परिवार के साथ @dasraghubar और प्रेम प्रकाश प्रमुख थे. तस्वीर बोलती है, सुने @BJP4India @BJP4Jharkhand pic.twitter.com/i4WEWcKief
— Saryu Roy (@roysaryu) May 26, 2022
मोदी-शाह से भी इन किरदारों से करा सकते हैं पहचान
सरयू राय ने ट्विट करते हुए बीजेपी के नेताओं से कहा है कि इस तस्वीर के किरदारों को पहचानिये। उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे, बाबूलाल मरांडी, दीपक प्रकाश जरूर इस फोटो के किरदारों को पहचान लेंगे। सरयू ने कहा कि ये लोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह की भी इनमें से एक को छोड़कर अन्य किरदारों से पहचान करा सकते हैं।
.@yourBabulal पूर्व सरकार के सीएमओ के भ्रष्टाचार के बारे में दिये गये अपने बयानों पर गौर करें, उनकी जाँच के लिये भी #ED से कहें. उस शासन में मशहूर तीन आर (R) के साथ अंडा-शराब-रेडी-टू-ईट फ़ूड सप्लाई कारोबार में प्रेम प्रकाश की साझेदारी के बारे में पीएम @narendramodi को बताएँ.
— Saryu Roy (@roysaryu) May 26, 2022
May 26, 2022
रघुवर सीएमओ के भ्रष्टाचार पर दिये अपने बयानों पर गौर करें बाबूलाल
इससे पहले सुबह सरयू राय ने ट्विट कर कहा कि बाबूलाल मरांडी पूर्व सरकार के सीएमओ के भ्रष्टाचार के बारे में दिये गये अपने बयानों पर गौर करें। उनकी जांच के लिये भी ईडी से कहें। उस शासन में मशहूर तीन आर (R) के साथ अंडा-शराब-रेडी-टू-ईट फूड सप्लाई कारोबार में प्रेम प्रकाश की साझेदारी के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को बताएं।
प्रेम प्रकाश को हिरासत में लेने के बाद #ED पूर्व सीएम,उनके मुख्य सचिव,ओएसडी,प्रेस सह राजनीतिक सलाहकार से भी पूछताछ करे. पिछली प्रेम के वाराणसी वाले ठिकाना से मिले अचल संपत्ति में निवेश के कागजातों,स्कूलों में अंडा एवं आंगनबाड़ी में रेडी-टी-ईट फ़ूड की सप्लाई के काग़ज़ात भी जाँचें.
— Saryu Roy (@roysaryu)
रघुवर, राजबाला, राकेश और अजय से भी ईडी करे पूछताछ
उन्होंने कहा कि प्रेम प्रकाश को कस्टडी में लेने के बाद ईडी एक्स सीएम, उनके चीफ सेकरेटरी, ओएसडी, प्रेस सह राजनीतिक सलाहकार से भी पूछताछ करे। प्रेम के वाराणसी वाले ठिकाने से मिले अचल संपत्ति में निवेश के कागजातों, स्कूलों में अंडा और आंगनबाड़ी में रेडी टू इट फूड की सप्लाई के कागजात भी जांचे।
बाबूलाल का सीएम हेमंत पर हमला
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, @dir_ed के दबिश के बाद आपके कई बड़े-छोटे दाग़दार अधिकारियों-बिचौलियों के कारनामों की चर्चा लोगों की ज़ुबान पर है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 25, 2022
अब तक आपने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की ? आप इतना डर क्यों रहे हैं ?कही इनके मुँह खोलने का डर तो नहीं सता रहा?
एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने बुधवार की रात 8.29 बजे ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए कहा था कि ईडी के दबिश के बाद आपके कई बड़े-छोटे दाग़दार अधिकारियों-बिचौलियों के कारनामों की चर्चा लोगों की ज़ुबान पर है। अब तक आपने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की ? आप इतना डर क्यों रहे हैं ?कही इनके मुंह खोलने का डर तो नहीं सता रहा?