झारखंड: प्रेम प्रकश को पूछताछ के बाद ED ने छोड़ा, बीजेपी MP निशिकांत दूबे का ट्वीट-शिव कुमार व मंटू भी रडार पर

झारखंड में भ्रष्टाचार के आरोपों में सस्पेंड आइएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में इन्विस्टीगेशन कर रही ED की टीम अब कई नये लोगों से पूछताछ करने की तैयारी में है। ऐसे लोगों की लंबी लिस्ट तैयार है। इन्विस्टगेशन लंबा खिंचने सकता है। 

झारखंड: प्रेम प्रकश को पूछताछ के बाद ED ने छोड़ा, बीजेपी MP निशिकांत दूबे का ट्वीट-शिव कुमार व मंटू भी रडार पर

रांची। झारखंड में भ्रष्टाचार के आरोपों में सस्पेंड आइएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में इन्विस्टीगेशन कर रही ED की टीम अब कई नये लोगों से पूछताछ करने की तैयारी में है। ऐसे लोगों की लंबी लिस्ट तैयार है। इन्विस्टगेशन लंबा खिंचने सकता है। 

झारखंड: CM हेमंत सोरेन की कड़ी चेतावनी... ईडी मेरे पास गलती से भी आ गई तो बहुत मुसीबत झेलना पड़ेगा...
ईडी जिन नये लोगों से पूछताछ होनी है, ये वही लोग हैं जो पूर्व में पूछताछ में ईडी के सामने पेश हो चुके लोगों के संपर्क में रहे हैं।ईडी ने लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश से लंबी पूछताछ की है। प्रेम से स्टेट में ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए पेमेंट करने वाले ब्यूरोक्रैट्स के बारे में भी जानकारी ली। प्रेम प्रकाश ने ईडी को क्या जानकारी दी, यह अब तक ऑफिसियल रूप से सामने नहीं आ सका है। लेकिन सोर्सेज का कहना है कि ईडी को ब्लैक मनी, इलिगल पेमेंट के संबंध में कई अहम जानकारियां हाथ लगी है।

ईडी ने प्रेम प्रकाश को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। उन्हें बिना अनुमति रांची नहीं छोड़ने के लिए भी कहा गया है। अब ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के सहयोगियों, रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी। पूछताछ की इस कड़ी में बिडनसमैन अमित अग्रवाल व विनोद सिंह का भी नाम बताया जा रहा है। इन लोगों से सोमवार को पूछताछ हो सकती है।

डा. निशिकांत दूबे ने ट्वीट किया शिवकुमार कंट्रेक्टर व मंटू उर्फ राजीव सिंह रडार पर

झारखंड में जब से ईडी की कार्रवाई चल रही है, गोड्डा से बीजेपी एमपी डा. निशिकांत दूबे काफी एक्टिव होकर कार्रवाई व संभावित कार्रवई पर लगातार ट्वीट कर रहे है। ईडी की जांच पर उनका ट्वीट सही साबित होता जा रहा है। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया शिव कुमार ठेकेदार व मंटू उर्फ राजीव सिंह भी ईडी की रडार पर हैं।