दुमका: पांच साल पहले पटना से चोरी हुई बुलेट को चला रहा था ASI, सर्विसिंग सेंटर में जाने पर हुआ खुलासा

बिहार की राजाधानी  पटना के एसकेपुरी पुलिस स्टेशन एरिया से पांच साल पहले चोरी हुई बुलेट बाइक को दुमका का ASI अखलाक खान चला रहा था। जब एएसआइ बुलेट की सर्विसिंग कराने के लिए ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर में दिया तो मामले का खुलासा हो गया।

दुमका। बिहार की राजाधानी  पटना के एसकेपुरी पुलिस स्टेशन एरिया से पांच साल पहले चोरी हुई बुलेट बाइक को दुमका का ASI अखलाक खान चला रहा था। जब एएसआइ बुलेट की सर्विसिंग कराने के लिए ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर में दिया तो मामले का खुलासा हो गया। 
सर्विसिंग पूरा होने के बाद जब बुलेट ऑनर पटना के एएन कॉलेज के पास बोरिंग रोड के रहनेवाले दिवाकर कुमार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज गया। दिवाकर को  मोबाइल पर मिले मैसेज से अपनी रायल इनफिल्ड क्लासिक 350 (ब्लैक) के दुमका में सर्विसिंग होने की जानकारी मिली। कंपनी के ऑटोमेटड मैसेजिंग सिस्टम से जॉब कार्ड रजिस्टर्ड होने और इस्टिमेटेड चार्ज 545.61 रुपये होने तथा सर्विसिंग के बाद 24 दिसंबर को उपलब्ध कराने का मैसेज गया था। 
मैसेज मिलने के बाद दिवाकर दुमका के सर्विस सेंटर के सुपरवाइजर अनिल कुमार दास से संपर्क साधा। उन्हें बताया कि बाइक दुमका मुफस्सिल पुलिस स्टेशन के एएसआइ ने बुलेट दी है। सर्विस सेंटर से बुलेट की सर्विसिंग पूरा होने के बाद एएसआइ ले गये हैं। दिवाकर ने मामले की जानकारी एसकेपुरी पुलिस स्टेशन को दी। पटना से मामले की जानकारी दुमका डीआइजी व एसपी को दी गयी। 
क्या है मामला
पटना के श्री कृष्णापुरी पुलिस स्टेशन एरिया बोरिंग रोड निवासी दिवाकर कुमार की बुलेट वर्ष 2015 में चोरी हो गई थी।  उन्होंने पटना श्रीकृष्णापुरी पुलिस स्टेशन में बुलेट चोरी की एफआइआर दर्ज कराई थी। दिवाकर के मोबाइल पर वर्ष 2020 की 23 दिसंबर  को शाम 6.30 बजे मैसेज आया। दमका-भागलपुर रोड स्थित बुलेट शोरूम सर्विस सेंटर से उनके मोबाइल पर मैसेज में बुलेट की सर्विसिग हो जाने व बिल पेमेंट की बात कही गयी। दिवाकर ने कहा कि मैसेज में आए टोल फ्री नंबर पर उन्होंने जब फोन किया तो उन्हें डिटेल जानकारी मिली। बुलेट शोरूम के स्टाफ से संपर्क करने पर पता चला कि मुफस्सिल पुलिस स्टेशन एरिया के एएसआइ अखलाक खान ने बुलेट सर्विसिग करने के लिए दिया है एएसआइ अखलाक खान बुधवार की शाम में शोरूम सर्विसिग चार्ज पेमेंट कर बुलेट लेकर चले गये हैं। दिवाकर ने पटना के एसकेपुरी पुलिस स्टेशन को सूचना दी। मामला सामने आने के बाद दुमका टाउन स्टेशन की पुलिस ने बुलेट को जब्त कर लिया है। एएसआइ अखलाक खान को सस्पेंड कर दिया है। बताया जाता है कि सात-आठ दिन  एएसआइ अखलाक खान ने मुफस्सिल पुलिस स्टेशन में योगदान किया था।