Jharkhand : चतरा में TSPC उग्रवादियों का तांडव, दो पोकलेन जलाया, मुंशी-मजदूरों के साथ मारपीट
झारखंड के चतरा में TSPC (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) उग्रवादियों ने स्टोन माइंस पर हमला बोला है। माइंस में खड़ी दो पोकलेन मशीनों को जला दिया है। मौके मौजूद मुंशी और मजदूरों के साथ मारपीट की है।
चतरा। झारखंड के चतरा में TSPC (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) उग्रवादियों ने स्टोन माइंस पर हमला बोला है। माइंस में खड़ी दो पोकलेन मशीनों को जला दिया है। मौके मौजूद मुंशी और मजदूरों के साथ मारपीट की है।
यह भी पढ़े:Bihar: अररिया में दिनदहाड़े Axis Bank में डकैती, 90 लाख रुपये लूट कर फायरिंग करते भाग क्रिमिनल
पुलिस का कहना है कि एरिया की घेराबंदी करके उग्रवादियों की तलाश की जा रही है। टीएसपीसी उग्रवादियों ने जिले के हंटरगंज पुलिस स्टेशन एरिया के तिलहेत पंचायत के लूटा गांव में सोमवार की रात हजारीबाग निवासी रामलखन मेहता के मांकौलेश्वरी इंटरप्राइजेज स्टोन माइंस पर हमला किया। पोकलेन मशीनों को आग के हवालेकर दिया। मुंशी अजीत यादव व मजदूरों के साथ मारपीट भी की।
लेवी नहीं देने के कारण टीएसपीसी हरेंद्र दस्ता द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही जा रही है। घटना से मजदूरों में भय का माहौल हैं। उग्रवादियों की मारपीट में घायल मुंशी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। रात को 9-10 हथियारबंद उग्रवादी लूटा माइंस पहुंचे। मुंशी और मजदूरों को कब्जेमेंलेकर मारपीट की। पोकलेन मशीन को जला दिया। चेतावनी दी कि बिना आदेश के काम शुरू किया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।