Jharkhand : निकाह के बाद भी चलता रहा अफेयर, वाइफ ने प्रेमी संग मिलकर कर दी हसबैंड की मर्डर

झारखंड के पलामू में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां लव मैरिज के बाद भी पत्नी का अफेयर जारी रहा। निकाह के कुछ महीनों बाद ही महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी।

Jharkhand :  निकाह के बाद भी चलता रहा अफेयर, वाइफ ने प्रेमी संग मिलकर कर दी हसबैंड की मर्डर

पलामू। झारखंड के पलामू जिले में प्रेमी के इश्क में डूबी मुस्कान ने शादी के मात्र 40 दिनों में ही हसबैंड को बुलाकर उसकी मर्डर कर दी है। नावा बाजार पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत कंडा घाटी में नवविवाहिता वाइफ मुस्कान खातून ने ही अपने प्रेमी समीर शाह के साथ मिलकर हसबैंड की मर्डर कर दिया है।
यह भी पढ़ें:Bihar : दरभंगा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टूडेंट्स का मर्डर, बेटी की लव मैरिज से नाराज़ पिता ने दामाद को मारी गोली
एक वर्ष से चल रहा था प्रेम, जबरन शादी
जेल भेजे जाने से पहले मुस्कान खातून ने पुलिस को दिए बयान में स्वीकार किया है कि उसका लव अफेयर गांव के ही समीर शाह से एक वर्ष  से चल रहा था। दोनों की पहली मुलाकात टेन प्लस टू उच्च विद्यालय, नावा बाजार में पढ़ाई के दौरान हुई थी।दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली। दोनों में फिजीकल रिलेशन भी बने। दोनों ने शादी करने की योजना भी बनायी थी। समाज में शेख और शाह जाति के बीच विवाह को लेकर स्वीकार्यता नहीं बनी। परिजनों ने मुस्कान की शादी 40 दिन पहले सरफराज खान से करा दी। मुस्कान को यह रिश्ता पसंद नहीं था।
शादी के बाद मुस्कान ससुराल नहीं रहकर मायके ही रहती थी। जहां उसका प्रेमी से मिलना बदस्तूर जारी था। मुस्कान ने अपने प्रेमी समीर शाह के साथ मिलकर हसबैंड सरफराज खान की के मर्डर की प्लान बनायी। मर्डर के बाद बॉडी को कंडा घाटी में फेंक दिया गया।