झारखंड: IAS पूजा सिंघल व सत्ता के दलाल विशाल चौधरी की राजदार महिला ने उगले 10 करोड़ के राज !
भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद झारखंड की एक्स माइंस सेकरेटरी व आइएएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में इन्विस्टीगेशन के दौरान ईडी को लगातार नयी-नयी जानकारियां सामने आ रही है। स्टेट के पॉलिटिकल लीडर व ब्यूरोक्रैट्स के इन्वेस्टर विशाल चौधरी के यहां ईडी की रेड के दौरान मिले 10 करोड़ रुपये के लेन-देन से संबंधित दस्तावेज के बारे में भी अहम जानकारी मिल गयी है।
रांची। भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद झारखंड की एक्स माइंस सेकरेटरी व आइएएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में इन्विस्टीगेशन के दौरान ईडी को लगातार नयी-नयी जानकारियां सामने आ रही है। स्टेट के पॉलिटिकल लीडर व ब्यूरोक्रैट्स के इन्वेस्टर विशाल चौधरी के यहां ईडी की रेड के दौरान मिले 10 करोड़ रुपये के लेन-देन से संबंधित दस्तावेज के बारे में भी अहम जानकारी मिल गयी है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: बब्बर खालसा से नक्सलियों का कनेक्शन,ऑपरेशन डबल बुल में बरामद 23 आर्म्स बरामदगी केस की जांच करेगी NIA
विशाल चौधरी के यहां ईडी की रेड से 10 दिन पहले 10 करोड़ रुपये के लेन-देन से संबंधित दस्तावेज का हिसाब अभी तक ईडी को नहीं मिल रहा था। ईडी ऑफिस में विशाल की राजदार बैंक अफसर की वाइफ बुर्के वाली महिला पर डे शामिल हो रही है। ईडी के अफसर महिला से यह जानने की कोशिश में है कि वह 10 करोड़ रुपये किसके थे। कहां से आये थे? ईडी इस महिला से विशाल चौधरी के सभी नेटवर्क और बिजनस का डिटेल जुटा रहा है।
सीनीयर IAS व IPS अफसरों का प्यारा है विशाल चौधरी
विशाल चौधरी झारखंड के बड़े IAS व IPS अफसरों का प्यारा है। विशाल के खिलाफ ईडी की एक्शन तेज हो गयी है। विशाल चौधरी यहां रेड के बाद उससे पूछताछ ईजी को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है। इसके बाद सत्ता का दलाल, ट्रांसफर-पोस्टिंग का मास्टरमाइंड प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड की गयी।अब विशाल चौधरी की करीबी महिला ईडी अफसरों को उसके सारे राज बता रही है। महिला से अबतक कई दौर की पूछताछ हो चुकी है। यह महिला एक बैंक अफसर की वाइफ है।
ईडी को विशाल चौधरी का कारनामे बता रही है महिला
विशाल चौधरी की राजदार महिला ईडी को उसके कारनामे बता रही है। विशाल चौधरी का सारा कारोबार एक अफसर की वाइफ ही संभालती है। उसके ऑफिस का सारा महत्वपूर्ण काम महिला के इशारे पर ही चलता है। ईडी के सामने पूछताछ के लिए ये महिला बुर्के ईडी ऑफिस पहुंच रही है। महिला ने पूछताछ में ईडी को कई अहम सुराग दिये हैं। बताया जाता है कि ईडी अब आइएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। जबकि ब्लैक मनी से करोड़ों में खेलने वालों पर भी ईडी तेजी से शिकंजा कस रहा है।
विशाल के लिए अहम कड़ी है महिला
बुर्के वाली महिला के बारे में बताया गया है कि वह लंबे अरसे से विशाल चौधरी की राजदार और विश्वस्त बनीहुई है। विशाल चौधरी के तमाम कारोबार समेत उसकी गोपनीय जानकारी उसके पास है। उसके निर्देश पर विशाल चौधरी ऑफिस में सभी काम होते हैं। सोर्सेज का कहना है कि ईडी अब महिला द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर विशाल चौधरी से जुड़े महत्वपूर्ण राज तक ईडी पहुंच गई है।
विशाल के ऑफिस में लटका ताला
विशाल चौधरी की पहुंच झारखंड की ब्यूरोक्रेसी में अंदर तक है। कई बड़े आइएएस-आइपीएस अफसरों से उसके नजदी की संबंध हैं। इनकी मदद से ही उसने सरकारी महकमे में तेजी से अपनी पैठ बनाई और खूब पैसे कमाए। विशाल चौधरी अक्सर विदेश दौरा करता रहा है। महंगी गाड़ियां,कपड़े, ज्वेलरी आदि पर भी खूब पैसेलुटाता रहा है। उसके ऑफिस में झा खंड के कई अफसरों का लगातार आना -जाना लगा रहता था। सरकारी महकमे में ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए कई अफसर उससे संपर्क करते थे। उससे जुड़ी गोपनीय बातें न फैले, इसलिए वह लगातार अपने स्टाफ को बदलता रहता था।
माइंस के लिए विस्फोटकों की सप्लाई का हिसाब जुटा रही ईडी
सस्पेंड आइएएस पूजा सिंघल से जुड़े मामले में इन्विस्टीगेशन कर रही ईडी की टीम अब माइंस में विस्फोटक सप्लाई इलिगल माइनिंग का गुणा -भाग निकाल रही है। ईडी की नजर स्टोन माइनिंग में विस्फोटकों की सप्लाई और माइनिंग पर है। ईडी को साहिबगंज के स्टोन माइंस के भौतिक सत्यापन के बाद विस्फोटक की सप्लाई कीभी जानकारी मिली थी। ईडी को आशंका है कि विस्फोटक की सप्लाई और स्टोन माइनिंग के आंकड़े में गड़बड़ी है। अब ईडी ने साहिबगंज जिला प्रशासन से यह सवाल पूछा है कि माइनिंग लीज धारकों ने प्रशासन से कितने विस्फोटक खरीदे। ईडी को सूचना है कि कुछ लीज धारकों ने भारी मात्रा में विस्फोटक खरीदे लेकिन उसकी तुलना में स्टेन माइनिंग कम हुआ।