झारखंड: लातेहार में पुलिस एनकाउंटर में मारे गये तीनों JJMP उग्रवादियों की हुई पहचान
झारखंड के लातेहार सदर पुलिस स्टेशन एरिया के बेंदी के बूढ़ा सखुआ लकरदेगवा डैम के महुआ पेड़ के पास सोमवार को हुई पुलिस व प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच एनकाउंटर के दौरान मारे गये तीनों उग्रवादियों की शिनाख्त हो गई है। मारे गये उग्रवादियों की पहचान शिवनाथ लोहरा (पिता भादू लोहरा) बन्दुआ पल्हैया थाना हेरहंज, मनोज राम उर्फ तिवारी जी (पिता स्व रामदास राम) जुन्गुर थाना मनिका और मनिका निवासी सनी राम के रूप में की गई है।
लातेहार। झारखंड के लातेहार सदर पुलिस स्टेशन एरिया के बेंदी के बूढ़ा सखुआ लकरदेगवा डैम के महुआ पेड़ के पास सोमवार को हुई पुलिस व प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच एनकाउंटर के दौरान मारे गये तीनों उग्रवादियों की शिनाख्त हो गई है। मारे गये उग्रवादियों की पहचान शिवनाथ लोहरा (पिता भादू लोहरा) बन्दुआ पल्हैया थाना हेरहंज, मनोज राम उर्फ तिवारी जी (पिता स्व रामदास राम) जुन्गुर थाना मनिका और मनिका निवासी सनी राम के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: जिला परिषद बोर्ड की बैठक, राजगंज को ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव पारित
तीनों उग्रवादी की मौत के बाद फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने 18 घंटे बाद उग्रवादियों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। एसडीपीओ संतोष मिश्र समेत अन्य पुलिस अफसर रात से ही घटनास्थल पर कैंप किये हुए थे। एनकाउंटर के बाद जेजेएमपी के अन्य उग्रवादी जंगल का लाभ उठाते हुए भाग निकले। पुलिस मंगलवार की दोपहर तक सर्च ऑपरेशन चलाती रही।
पुलिस अफसर व जवान ने रात भर जंगल में किया कैंप
जेजेएमपी उग्रवादियों के जमावड़े की सूचना पर लातेहार पुलिस के सैट टीम को सघन अभियान चलाने के बाद पुलिस ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया। उग्रवादियों के मार गिराने के बाद एसडीपीओ संतोष मिश्र, सदर थानेदार चंद्रशेखर चौधरी, रोहित कुमार धमेंद्र कुमार, दीपक कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर मुठभेड़ स्थल पर कैंप कर रहे हैं। सोमवार को जेजेएमपी उग्रवादियों के जमावड़े की सूचना पर ऑपरेशन में निकली सुरक्षा बलों की टीम और उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर हुई थी। इस मुठभेड़ में तीन उग्रवादी को मार गिराया गया। पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान पुलिस से लूटा हुआ राइफल समेत आर्म्स बरामद किया है।
दो उग्रवादियों की घायल होने की आशंका
सदर पुलिस स्टेशन एरिया के बेंदी के बूढ़ा सखुआ लकरदेगवा डैम के महुआ पेड़ के पास सोमवार को हुई पुलिस व प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के बीच एनकाउंटर के दौरान मारे गए तीनों उग्रवादियों के आलवा दो उग्रवादियों की घायल होने की सूचना है। पुलिस जवान नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि दो उग्रवादी को हाथ व पैर में गोली लगी है। जिससे वे घायल हो गए है।