बिहार: वैशाली में पेट्रोल टैंकर ब्लास्ट, तीन की मौत, हंगामा, रोड जाम
बिहार के वैशाली में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोढिया पुल के निकट बुधवार को पेट्रोलियम टैंकर में वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट हो जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति जख्मी हो गया।
- ब्लास्ट से उड़े टैंकर के परखच्चेे
- फुटबाल की तरह हवा में उछल गये लोग
पटना। बिहार के वैशाली में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोढिया पुल के निकट बुधवार को पेट्रोलियम टैंकर में वेल्डिंग के दौरान ब्लास्ट हो जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति जख्मी हो गया।
यह भी पढ़ें:झारखंड: लातेहार में पुलिस एनकाउंटर में मारे गये तीनों JJMP उग्रवादियों की हुई पहचान
वैशाली जिले के गोरौल पुलिस स्टेशन एरिया में घटना घटी है मृतकों में वेल्डिंग दुकानदार वेलवर गांव निवासी गिरधारी सहनी का पुत्र वकील सहनी (48), गाड़ी का ड्राइवर पटना जिले के दनियावां पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत गोरारी गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र रंजीत यादव (48)एवं खलासी सिवान जिले के विनोद चौधरी का पुत्र अर्जुन कुमार (40) शामिल है। जख्मी गोरौल के इस्लामपुर गांव निवासी कौशल कुमार को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया है।
टैंकर के उपर चढ़े थे ड्राइवर-खलासी व मैकेनिक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोढ़िया चौक पर वकील सहनी की वेल्डिंग की दुकान मेंभारत पेट्रालियम का खाली टैंकर (बीआर01जीएच- 8913) के ड्राइवर ने लगाई। इसके बाद उसने वेल्डिंग करने को कहा। टैंकर पर ड्राइवर के साथ खलासी एवं दुकानदार चढ़े थे। इसी दौरान टैंकर में ब्लासस्ट हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि ड्राइवर हवा में उछलते हुए लगभग 30 फीट ऊंची दीवार से टकराकर नीचे गिरा। यही हालत खलासी और दुकानदार का हुआ। टैंकर के टुकड़े भी काफी दूर जा गिरे। धमाके की आवाज लगभग तीन किलोमीटर तक इस विस्फोट की आवाज सुनी गई। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गये।
भीड़ ने कई बार पुलिस को खदेड़ा
जहां वेल्डिंग की जा रही थी, उससे कुछ ही दूरी पर एनएच 22 है जिसपर हमेशा गाड़ियों की आवाजाही होती है। यदि टैंकर का टुकड़ा किसी पैसेंजर गाड़ी पर गिर जाता तो और बड़ी घटना हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। लोकल लोगों ने बॉडी को एनएच पर रखते हुए रोड जाम कर दिया। मुजफ्फरपुर के एसएसपी और रक्सौील के एसपी को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा। घटना सूचना मिलते ही सीओ ब्रजेश कुमार पाटिल, थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने बॉडी पोस्टुमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। लेकिन कई बार लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया।