Jharkhand: दुमका के हंसडीहा में ट्रक ने बाइक सवार समेत तीन को कुचला, मौत, आक्रोशित लोगों हाइवे किया जाम
झारखंड की उपराजधानी दुमका में दुमका-भागलपुर रोड पर हंसडीहा पुलिस स्टेशन एरिया के कसबा गांव के पास रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गयी है। गंभीर रुप से जख्मी एक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका में दुमका-भागलपुर रोड पर हंसडीहा पुलिस स्टेशन एरिया के कसबा गांव के पास रोड एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत हो गयी है। गंभीर रुप से जख्मी एक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Bihar: 22 ASP व SDPO का ट्रांसफर,मिली नयी जिम्मेदारी
अनकंट्रोल ट्रेलर ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद रोड किनारे ट्रक की मरम्मत कर रहे दो मोटर मैकेनिक को कुचल दिया। इस हादसे में दोनों मैकेनिक समेत बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में मैकेनिक मुजाहिद अंसारी व गुलाम अंसारी हंसडीहा बाजार के रहने वाले थे, जबकि प्रभु मंडल सरैयाहाट थाना क्षेत्र के हड़ोखा गांव का रहने वाला था।
घायल व्यक्ति जरमुंडी प्रखंड के तालझारी थाना क्षेत्र निवासी रमेश मंडल बताया गया है। घटना के बाद ट्रेलर भी खेत मे जा गिरी। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को सरैयाहाट सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे देवघर रेफर कर दिया।
नेशनल हाईवे को किया जाम
घटना के बाद आक्रोशित लोकल लोगों ने हंगामा करते हुए हंसडीहा होकर गुजरने वाली सभी नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर मृतकों के बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका भेज दिया। लगभग घंटे बाद सरैयाहाट सीओ व पुलिस अफसरों ने लोकल लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत कराया और जाम को हटवाया।