Bihar: 22 ASP व SDPO का ट्रांसफर,मिली नयी जिम्मेदारी
बिहार गवर्नमेंट ने स्टेट पुलिस सर्विस के 22 अफसरों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है। इनमें एएसपी से लेकर एसडीपीओ को नई जिम्मेदारी दी गयी है। गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने सोमवार को इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
पटना। बिहार गवर्नमेंट ने स्टेट पुलिस सर्विस के 22 अफसरों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है। इनमें एएसपी से लेकर एसडीपीओ को नई जिम्मेदारी दी गयी है। गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने सोमवार को इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें:वोट के बदले नोट मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, घूस के मामलों में MP/MLA को नहीं मिलेगी छूट
लखीसराय के एसडीपीओ राकेश कुमार को एसटीएफ का एएसपी बनाया गया है। एसटीएफ के एएसपी राज किशोर सिंह को छपरा सदर का एसडीपीओ (वन) बनाया गया है।बिहार पुलिस अकादमी राजगीर के डीएसपी मुकुल कुमार रंजन अब खगड़िया सदर के एसडीपीओ वन होंगे। अपराध अनुसंधान विभाग मद्य निषेध के एएसपी अभिजीत कुमार सिंह को कटिहार सदर का एसडीपीओ, विशेष शाखा के एएसपी अनोज कुमार को नवादा सदर के एसडीपीओ वन की जिम्मेवारी मिली है।
दरभंगा के ट्रैफिक डीएसपी दिवेश को मधुबनी बेनीपट्टी का एसडीपीओ, समस्तीपुर पटोरी के एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद को सीतामढ़ी बेलसंड का एसडीपीओ, एसटीएफ के डीएसपी गुलशन कुमार को नवादा के रजौली का एसडीपीओ बनाया गया है।समस्तीपुर के रेल डीएसपी नवीन कुमार को बेगूसराय के मंझौल का एसडीपीओ, समस्तीपुर रोसड़ा के एसडीपीओ शिवम कुमार को लखीसराय का एसडीपीओ, नालंदा के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा को समस्तीपुर दलसिंहसराय का एसडीपीओ व सीतामढ़ी बेलसंड की एसडीपीओ सोनल कुमारी को समस्तीपुर रोसड़ा के एसडीपीओ के पद पर पोस्टिंग की गयी है।
स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी अमरनाथ को सारण मढ़ौरा का एसडीपीओ वन, विशेष शाखा के डीएसपी आनंद मोहन गुप्ता को गोपालगंज हथुआ का एसडीपीओ, मधुबनी बेनपट्टी की एसडीपीओ नेहा कुमारी को बेगूसराय बलिया का एसडीपीओ, अपराध अनुसंधान विभाग के डीएसपी संजय कुमार पांडेय को औरंगाबाद सदर का एसडीपीओ वन बनाया गया है।स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी मुकेश कुमार साहा को अररिया फारबिसगंज का एसडीपीओ ,पूर्णिया की साइबर क्राइम डीएसपी कृति कमल को अरवल का एसडीपीओ, एसटीएफ के डीएसपी बीरेंद्र कुमार मेधावी को समस्तीपुर पटोरी का एसडीपीओ, बेतिया डीआइजी कार्यालय के डीएसपी अजय कुमार को कटिहार बारसोई का एसडीपीओ,मधेपुरा के डीएसपी सुरेंद्र कुमार को सुपौल का एसडीपीओ, गया आइजी कार्यालय के डीएसपी निखिल कुमार को फतुहा का एसडीपीओ वन बनाया गया है।