झारखंड: ब्यूरोक्रैट्स व लीडर्स का ब्लैकमनी इन्वेस्ट कराने वाला दलाल विशाल चौधरी लापता…
- वाइफ व बच्चों की भी कोई जानकारी नहीं
- मनी लांड्रिंग का बड़ा प्लेयर है विशाल
रांची। झारखंड के ब्यूरोक्रैट्स व लीडर्स की ब्लैकमनी इन्वेस्ट कराने वाला दलाल विशाल चौधरी लापता है। उसके बारे में वाइफ व बच्चों की भी कोई जानकारी नहीं हैं। ईडी विशाल को मनी लांड्रिंग का बड़ा प्लेयर मान रही है।
राज्य सरकार के रवैये के कारण भ्रष्टाचारी सबूत मिटा रहे हैं, कुछ लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं,कुछ लोग लापता हैं,हत्या भी हो सकती है? कुछ लोग जॉंच में बिना FIR के सहयोग नहीं कर रहे हैं @dir_ed @IncomeTaxIndia ने झारखंड के माननीय न्यायालय को सूचित किया । @INCJharkhand का हाथ ?
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 16, 2022
गोड्डा के बीजेपी एमपी निशिकांत दूबे ने विशाल चौधरी के लापता होने के मामले में सबूत मिटाने के लिए मर्डर की आशंका भी जता दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि स्टेट गवर्नमेंट के रवैये के कारण भ्रष्टाचारी सबूत मिटा रहे हैं। कुछ लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। कुछ लोग लापता हैं, मर्डर भी हो सकती है।कुछ लोग जांच में बिना एफआइआर के सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि विशाल चौधरी लापता हैं तो कहीं उनकी मर्डर तो नहीं हो गई।
भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद आइएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में इन्वेस्टीगेशन कर रही ईडी की टीम का शिकंजा जैसे-जैसे ब्लैक मनी के राजदारों न इन्वेस्टर तक कसता जा रहा है,वैसे-वैसे इससे जुड़े लोगों की बेचैनी बढञ रही है। ईडी ने विगत 24 मई को विशाल चौधरी के ठिकानों पर रेड की थी , वह राजधानी रांची से ल पता है। उसके फामिली मेंबर्स भी गायब हैं। विशाल कहां हैं, इसकी सूचना ईडी को भी नहीं है।जबकि , ईडी ने पूछताछ के बाद विशाल चौधरी को हिद यत दे दी थी कि वे बिना अनुमति रांची नहीं छोड़ेंगे।
झारखंड के भ्रष्टाचार जिसके यहाँ @dir_ed के रेड में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सहित अन्य पदाधिकारी व राजनेता का लीलाओं का कारनामा उजागर हुआ था वैसे विशाल चौधरी जी लापता हैं,कहीं उनकी हत्या तो नहीं हो गई?@IncomeTaxIndia
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) June 16, 2022
विशाल के ठिकाने पर 24 मई को हुई थी ईडी की रेड
ईडी की टीम ने विगत 24 मई को बिहार-झारखंड के आधा दर्जन ठिकानों पर रेड की थी। इस रेड में कुछ रुपयों के अलावा करोड़ों के ट्रांजेक्शन से संबंधित दस्तावेज मिले थे। रांची में यह रेड सीएमके प्रिंसिपल सेकरेटरी व सह गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के बहनोई निशिथ केसरी की अरगोड़ा-पुंदाग रोड स्थित ओक फोरेस्टरे अपार्टमेंट के निर्माता निशिथ केसरी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस व आवास के अलावा विशाल चौधरी के फ्रंट लाइन एंड विनायका ग्रुप के अरगोड़ा चौक के समीप का ऑफिस व अरगोड़ा के अशोक नगर रोड नंबर छह स्थित विशाल चौधरी के आवास वीर्स होम, प्लाट नंबर 425-बी में हुई थी।
विशाल के बिहार के घर पर पड़ा था रेड
ईडी की टीम ने बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित विशाल चौधरी के पैतृक घर पर भी रेड किया था। यह रेड ब्यूरोक्रेट्स की ब्लैकमनी के इन्वेस्टर से संबंधित थी। ईडी रिमांड पर सस्पेंड आइएएस पूजा सिंघल, उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार से मिले इनपुट केअलावा पाकुड़, दुमका व साहिबगंज के डीएमओ से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर ही ईडी ने रेड की थी। ईडी की रेड में सबसे बड़ा इन्वेस्टर विशाल चौधरी ही मिला था, जिसके बारे में यह सूचना मि ली थी कि रेड के 10 दिन पहले ही उसने 10 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया था। किसे कितनी राशि दी, कहां -कहां से रुपये आये और कहां -कहां ट्रासफर हुए, उससे संबंधित कागजात ईडी को मिले थे, जिसकी छा नबीन चल रही थी ।
प्रेम प्रकाश के स्टाफ पूजा के हसबैंड से जारी है पूछताछ
ईडी के रांची स्थित पर रेड पूछताछ की जा रही है। पॉलिटिककल लीडर्स व ब्यूरोक्रैट्स के करीबी प्रेम प्रकाश का बिजसमैन को ठेका -पट्टी , ट्रांसफर-पो स्टिं ग व नी ति नि र्धा रण में भूमि का के संबंध में ईडी के अफसर लगातार जाननकारी जुटा रहे हैं। पि छले 15 दि नों से प्रेम प्रकाश ईडी की पूछताछ के केंद्र बिं दू में है। ईडी के अफसरो ने गुरुवार कोभी प्रेम प्रका श के स्टा्र व आइएएस अ्फसर पूजा सिं घल के हसबैंड अभिषेक झा से पूछताछ की। ईडी द्वारा ब्लैक मनी के इन्वेस्टमेंट का काला -चि ट्ठा खंगाला जा रहा है।