झारखंड: लातेहार के तेतरियाखाड़ कोलियरी में हुई आगजनी व फायरिंग मामले में NIA ने की चार्जशीट
झारखंड के लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी व फायरिंग के मामले में एनआइए ने 14 जून को रांची स्थित एनआइए की स्पेशल कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ अपना दूसरा पूरक चार्जशीट दाखिल किया है।
- लेवी के लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से क्रिमिनलों ने फायरिंग कर वाहनों में लगायी थी आग
- अमन और सुजीत गैंग को आर्म्स सप्लाई करने वाले चार आरोपितों
- पर दाखिल की दूसरी पूरक चार्जशीट
रांची। झारखंड के लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी व फायरिंग के मामले में एनआइए ने 14 जून को रांची स्थित एनआइए की स्पेशल कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ अपना दूसरा पूरक चार्जशीट दाखिल किया है।
हजारीबाग निवासी पंकज करमाली उर्फ खेतिया, बिहार के आरा जिले का विकास आनंद ओझा उर्फ अभि षेक उर्फ छोटे उर्फ छोटू, रांची का रहने वाला आकाश कुमार राय उर्फ मोनू राय तथा रांची के ही कुंदन कुमार के खिलाफ एनआइए ने अपनी दूसरी चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में एनआइए ने यह खुलासा किया है कि लेवी के लिए दहशत फैला ने के उद्देश्य से क्रिमिनलों ने लातेहार के बालूमाथा पुलिस स्टेशन एरिया के सीसीएल के तेतरियाखाड़ कोलियरी में 18 दिसंबर 2020 को चार ट्रक और एक व्यक्ति की बाइक को जला दि था। इन्विस्टीगेशन के दौरान पता चला कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू ने टीएसपीसी और पीएलएफआइ उग्रवादियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दि या था। सभी क्रिमिनल एके-47 से लैस थे। इस मामले में बालूमाथ पुलिस स्टेशन में 19 दिसंबर 2020 को एफआइआर दर्ज की गई थी।
आरोपितों पर आर्म्स व गोला बारूद सप्ला ई का आरोपएनआइए ने अपने दूसरे पूरक चार्जशीट में उल्लेख किया है कि चारो ही आरोपित गैंगस्टरअमन साहू व सुजीत सिन्हा गैंग के सदस्य हैं। आरोपित पंकज करमाली उर्फ खेतिया घटना के दिन तेतरियाखाड़ कोलियरी में आपराधिक साजिश का हिस्सा था। आरोपि त विकास आनंद ओझा उर्फ अभिषेक ने अमन साहू के निर्देश पर आर्म्स व गो ला -बारूद की सप्लाई ली और आकाश राय उर्फ मोनू को उपलब्ध कराया। आकाश राय उर्फ मोनू ने आगजनी व फायरिग करने वाले क्रिमिनलों को उक्त आर्म्स की सप्लाई की थी। एनआइए ने यह भी बताया है कि आरोपित आकाश राय उर्फ मोनू व कुंदन कुमार ने गैंग के अन्य क्रिमिनल शाहारूख अंसारी के सहयोगी को आश्रय दिया।
पूर्व में एक चार्जशीट व एक पूरक चार्जशीट दखिल कर चुकी है NIA
NIA इससे पहले भी इस पूरे प्रकरण में दो चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इनमें पहली चार्जशीट पांच अगस्त 2021 को और पहली पूरक चार्जशीट 26 फरवरी 2022 को दाखिल की थी। दोनों ही चार्जशीट मेंसुजीत सिन्हा व अमन साहू गैंग के 20 आरोपितों पर पूर्व में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। एनआइए ने पांच अगस्त 2021 को अपनी पहली चार्जशीट गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व अमन साहू सहित बिहार झारखंड के 17 आरोपितों पर दाखिल की थी।
एनआइए की इन्विस्टीगेशन में यह खुलासा हुआ था कि धनबाद और रांची जेल से लेवी -रंगदारी के लिए दहशत फैलाने की साजिश रची जा रही थी। एनआइए को जानकारी मिली थी कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू एक साजिश के तहत गैंगस्टर शाहरुख, प्रदीप गंझू व तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी ) व पीएलएफआइ के सहयोग से मर्डर, लेवी व अन्य क्रिमिनल गतिविधियां चला रहे थे।
पहली चार्जशीट में शामिल क्रिमिनल
एनआइए की पहली चार्जशीट में सुजीत सिन्हा, अमन साहू, प्रदीपगंझू, संतोष गंझू, बिहारी गंझू, स्केन्दर गंझू, प्रमोद गंझू, झूबा बूला तुरी, अजय तुरी,संतोष कुमार उर्फ बंटी यादव, प्रभात कुमार यादव उर्फ डिंपल यादव, प्रीतम कुमार उर्फ चीकू, संतोष कुमार यादव, जसीम अंसारी,वसीम अंसारी, मजीबुल अंसारी और जहीरुद्दीन अंसारी के नाम शामिल थे। एनआइए ने अपनी पहली पूरक चार्जशीट भी इसी गैंग के सैफ अंसारी , शाहरूख अंसारी व अजय तुरी पर दाखिल की थी।