Jharkhand money laundering case: ईडी की जांच का दायरा बढ़ा, कई मिनिस्टर, IAS व IPS फसेंगे
ईडी ने झारखंड में इलिगल माइनिंग में मनी लॉड्रिंग की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। ऐसे में स्टेट के कई मिनिस्टर व IAS व IPS की परेशानी बढ़ने वाली हैं। सोर्सेज का कहना है कि ईडी को कई ऐसे कागाजत मिले हैं जिससे कई लोगों के भ्रष्टाचार की पोल खुल सकती है।
- ED पुलिस हेड्क्वार्टर से मांगी रिपोर्ट
- ईडी द्वारा आइजी मानवाधिकार को भेजे 26 पत्रों के बाद हरकत में पुलिस हेडक्वार्टर
- सीआइडी ने सभी जिलों से मांगी रिपोर्ट
रांची। ईडी ने झारखंड में इलिगल माइनिंग में मनी लॉड्रिंग की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। ऐसे में स्टेट के कई मिनिस्टर व IAS व IPS की परेशानी बढ़ने वाली हैं। सोर्सेज का कहना है कि ईडी को कई ऐसे कागाजत मिले हैं जिससे कई लोगों के भ्रष्टाचार की पोल खुल सकती है।
यह भी पढ़ें:धनबाद: विरोध पर रेलवे का यूटर्न, कहा- हनुमानजी को मंदिर हटाने की नोटिस का मकसद नहीं था भावनाएं आहत करना
ईडी ने एजुकेशन व एक्साइज मिनिस्टर जगरनाथ महतो तथा उनके पीए पवन कुमार, गिरिडीह एमएलए सुदिव्य कुमार सोनू, एक्स आईएएस केके खंडेलवाल, दिलीप झा, गिरिडीह एसपी अमित रेणू और गिरिडीह एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साहिबगंज डीएमओ विभूति कुमार, समेत कई बिजनसमैन के बारे में डिटेल जानकारी झारखंड पुलिस हेड्क्वार्टर से मांगी है।ईडी के पत्राचार के बाद हरकत में आये पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर सीआइडी ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है।
जिलों को भेजी गई रिपोर्ट में सीआइडी के आइजी ने ईडी के 26 पत्रों का हवाला दिया है, जो गत आठ अगस्त को आइजी मानवाधिकार के नाम से भेजा गया था। सीआइडी ने लिखा है कि पत्रों में जिनपर आरोप हैं, उनके विरुद्ध अगर कोई प्राथमिकी, चार्जशीट, कांड या वाद हो तो उससे संबंधित कागजात सीआईडी को उपलब्ध करायें। सीआइडी उक्त कागजात को पुलिस हेडक्वार्टर को देगी, जहां से उन दस्तावेजों को ईडी को सौंपा जायेगा।
ईडी ने जिनके खिलाफ आरोपों पर पुलिस हेडक्वार्टर से मांगी रिपोर्ट
जगरनाथ महतो, एजुकेशन मिनिस्टर: जगरनाथ महतो और उनके पीए पवन कुमार परक सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाअकूत संपत्ति हासिल करने का आरोप हैष
केके खंडेलवाल : आइएएस केके खंडेलवाल पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव रहते हुए पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
अमित रेणु, एसपी, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में पोस्टिंग एसपी अमित रेणु, इंस्पेक्टिर विनय राम व परमेश्वर लियांगी पर आरोप है कि इनलोगों ने अवैध तरीके से पद का दुरुपयोग कर भारी मात्रा में संपत्ति अर्जित की।
अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ, गिरिडीह : गिरिडीह के एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह पर आरोप है कि उन्होंने शेल कंपनियों के माध्यम से मनी लांड्रिंग की। आरोप है कि उन्हें एमएलए सुदिव्य कुमार सोनू का भी इसमें सहयोग मिला।
दिलीप कुमार झा : पाकुड़ के तत्कालीन डीसी दिलीप कुमार झा पर उपायुक्त रहते इलिगल स्टोन माइनिंग से अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
विभूति कुमार, डीएमओ साहिबगंज : इनपर इलिगल स्टोन माइनिंग का चालान जारी कर भारी मात्रा में अपने व अपने परिवार के नाम पर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इनपर दूसरा आरोप यह है कि इन्होंने पद का दुरुपयोग कर मेसर्स जीएच स्टोन वर्क्स के हरिभक्तो घोष को माइनिंग लीज दी।
करुणा शाह मौत मामला : साहिबगंज के बोरनारांगा स्थित मेसर्स शिवशक्ति स्टोन वर्क्स के क्रशर में आठ मई 2020 को एक मजदूर करुणा शाह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। इस केस के शिकायतकर्ता को एसपी साहिबगंज के ऑफिस से धमकाने का आरोप लगा था।
धनबाद में इलिगल कोल माइनिंग का मामला: धनबाद जिले में ईसीएल मुगमा कोलियरी से मक्खू सिंह व उनके बेटे बबलू सिंह के माध्यम से इलिगल माइनिंग का आरोप है। आरोप है कि इन्हें कोल कारोबारीरमेश गोप, रामाशंकर सिंह, विनोद कुमार, संजय सिंह व अन्य ने सहयोग किया। इलिगल माइनिंग से अपने व अपने परिवार के नाम पर अकूत अवैध संपत्ति अर्जित की।
मनीष यादव उर्फ बाबुल यादव : दुमका के मनीष यादव उर्फ बाबुल यादव के विरुद्ध अवैध तरीके से बालू माइनिंग कर अपने व अपने परिवार के नाम पर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप।
हरिनंदन चौधरी : दुमका के हरिनंदन चौधरी पर अवैध तरीके से कोयले का धंधा करने का आरोप है। उसपर प्रतिदिन 100 से अधिक कोयला की चोरी प्रतिदिन करने व उससे अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। यह भी आरोप है कि 17 मई 2022 को दुमका के शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशनकी पुलिस ने कलीम अंसारी को गिरफ्तार किया था, जिसपर दुमका के डीएमओ कृष्ण कुमार किश्कू के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
आलोक कुमार गुप्ता : चास बोकारो के राजस्व कर्मचारी आलोक कुमार गुप्ता पर रिश्वत लेकर से अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
गीतांजलि कुमारी : लोहरदगा की जिला मत्स्य पदाधिकारी रही गीतांजलि कुमारी पर पद का दुरुपयोग कर सरकारी धन लूटने का आरोप है।
अल्पना कुमारी : तुपुदाना के हुलहुंडू में रायल रेस्टोरेंट संचालित करने वाले अशोक कुमार की पत्नी अल्पना कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने नक्सलियों के लेवी के पैसे की मनी लांड्रिंग की।
विनोद कुमार : ग्रिड कंस्लटेंट आर्किटेक्ट कंपनी के प्रोपराइटर विनोद कुमार पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभावी लोगों का करीबी होने का लाभ लेकर भारी मात्रा में अपने व अपने परिवार के नाम पर अवैध संपत्ति अर्जित की।
बीएन बेहरा व अनिमेष कुमार : बीसीसीएल के सीनियर मैनेजर बीएन बेहरा व मुख्य निगरानी अधिकारी अनिमेष कुमार पर आरोप है कि उनलोगों ने पद का दुरुपयोग कर भारी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित की।
रामायण सिंह : जिला बल कल्याण निदेशालय सैनिक बाजार में अकाउंटेंट रहे रामायण सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की।
डा. जयंत कुमार घोष : आर्किड मेडिकल सेंटर रांची के डा. जयंत कुमार घोष पर अवैध तरीके से लोगों की जिंदगी से खेलकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
यशवंत कुमार : एनआइसी धुर्वा के यशवंत कुमार पर पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।
रोहित यादव : रोहित यादव पर धनबाद के तेतुलिवा गोविंदपुर में हजारों टन कोयले की चोरी का आरोप है।
नारायण सा भगत, दिनेशानंद झा : देवघर के नारायण सा भगत व दिनेशानंद झा तथा अन्य पर आरोप है कि इनलोगों ने अवैध तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री कर भारी मात्रा में अवैध संपत्ति अर्जित की।
शंकर ट्रेडिंग : विनय हरदिया व देव प्रसाद मंडल के प्रोपराइटर शंकर ट्रेडिंग पर आरोप है कि उसने खुशबू हरदिया के पैन कार्ड का बिना उसकी सहमति के अवैध तरीके के कारोबार में उपयोग किया।
जादू मोदक : धनबाद में इलिगल बालू माइनिग का आरोप जादू मोदक व अन्य पर है।
ब्रह्मडीहा कोल ब्लॉक से दो करोड़ के कोयला चोरी की भी होगी जांच
गिरिडीह जिले में बंद पड़े ब्रह्मडीहा कोल ब्लॉक से करीब दो करोड़ के दो हजार टन कोयला की चोरी मामले की जांच को ईडी टेकओवर कर सकती है। स्टेट में बड़े पैमाने पर कोल ब्लॉक से अवैध रूप से कोयला चोरों पर अब ईडी की नजर है। ब्रह्मडीहा कोल ब्लॉक से दो हजार टन कोयला चोरी मामले में कई सफेदपोश ईडी के रडार पर है। उल्लेखनीय कि बंद पड़े ब्रह्मडीहा कोल ब्लॉक से फरवरी 2020 में खुद को सीबीआई का अधिकारी बता चार लोग कोल ब्लॉक पहुंचे. फर्जी कागजात दिखाकर जब्त कोयले की बिक्री संबंधी बात कर तकरीबन दो हजार टन कोयला स्टॉक से चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर आनन फानन में गिरिडीह मुफस्सिल पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।