Jharkhand one thousand crores Illegal stone mining case : फरार दाहु यादव की संपत्ति पुलिस ने किया कुर्क

झारखंड के संताल में एक हजार करोड़ रुपये के इलिगल स्टोन माइनिंग केस में रविवार को साहिबगंज पुलिस ने दाहु यादव व उसके भाई जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव की संपत्ति कुर्क की। ईडी कोर्ट से दोनों के खिलाफ कुर्की जब्ती वारंट निर्गत किया गया था। इसी आधार पर मुफस्सिल पुलिस स्टेशन की पुलिस ने कुर्की की।

Jharkhand one thousand crores Illegal stone mining case : फरार दाहु यादव की संपत्ति पुलिस ने किया कुर्क
दाहु यादव की संपत्ति कुर्क करने पहुंची पुलिस।
  • गिरफ्तारी न होने पर जारी कुर्की जब्ती वारंट

साहिबगंज। झारखंड के संताल में एक हजार करोड़ रुपये के इलिगल स्टोन माइनिंग केस में रविवार को साहिबगंज पुलिस ने दाहु यादव व उसके भाई जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव की संपत्ति कुर्क की। ईडी कोर्ट से दोनों के खिलाफ कुर्की जब्ती वारंट निर्गत किया गया था। इसी आधार पर मुफस्सिल पुलिस स्टेशन की पुलिस ने कुर्की की।

यह भी पढ़ें: Bihar: नवादा में सीमेंट बिजनसमैन को क्रिमिनलों ने मारी गोली, हालत गंभीर, पटना हॉस्पिटल रेफर

कुर्की के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। मुफस्सिल पुलिस, टाउन पुलिस व जिरवाबाड़ी ओपी की पुलिस कुर्की में शामिल थी। ईडी कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर पुलिस ने 20 अप्रैल को उसके पिता पशुपति यादव को अरेस्ट था। उसे रांची में ईडी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था।
दाहु यादव से ईडी पहले कर चुकी है पूछताछ
संताल में एक हजार करोड़ के इलिगल माइनिंग केस में सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, उसके करीबी बच्चू यादव समेत अन्य जेल में हैं। पंकज मिश्रा की जमानत अर्जी सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है।पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी से पूर्व ईडी ने दाहु यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था। उसने ईडी ऑफिस में जाकर अपना पक्ष भी रखा। इसी बीच पंकज मिश्रा को ईडी ने अरेस्ट कर लिया। ईडी दाहू यादव की जहाज जब्त कर चुकी है। 

फरार रहने पर कुर्की जब्तीक वारंट जारी
दाहु यादव को पंकज मिश्रा के सामने बैठाकर पूछताछ की तैयारी थी। इसकी भनक लगने के बाद वह दोबारा पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुआ। ईडी कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया। वह फरार हो गया। पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। वारंट को कोर्ट को वापस कर दिया तब कोर्ट ने कुर्की जब्ती वारंट निर्गत किया था। पुलिस को इस मामले में दाहु यादव के बेटे राहुल यादव, पंकज मिश्रा के चालक सूरज पंडित व चंदन पंडित की भी तलाश है।