झारखंड: स्टेट के सभी जेलों में रेड, से हड़कंप, धनबाद जेल से कांटेक्ट नंबरों की लिस्ट बरामद, हड़कंप
झारखंड में क्राइम कंट्रोल को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की सख्ती और चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह के आदेश के बाद रविवार को स्टेट के सभी जेलों में एक साथ रेड की गयी है। जेल में कुख्यातों के सेल खंगाले गये व एक-एक वार्डों की तलाशी ली गयी।
रांची। झारखंड में क्राइम कंट्रोल को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की सख्ती और चीफ सेकरेटरी सुखदेव सिंह के आदेश के बाद रविवार को स्टेट के सभी जेलों में एक साथ रेड की गयी है। जेल में कुख्यातों के सेल खंगाले गये व एक-एक वार्डों की तलाशी ली गयी। हजारीबाग, धनबाद, गुमला, पाकुड़, रामगढ़ समेत अन्य जेल में भी रेड की गयी है। डीसी संदीप सिंह व एसएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में धनबाद जेल में तलाशी ली गई।
धनबाद जेल से मोबाइल नंबर लिखा कागज व डायरी सहित अन्य सामान बरामद
धनबाद डीसी संदीप सिंह तथा एसएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान जेल के अंदर अलग-अलग टीमों में बंट कर पुलिस टीम ने हर वार्ड को खंगाला। निरीक्षण के दौरान एक कागज और एक पॉकेट डायरी बरामद की गई। कागज और पॉकेट डायरी में मोबाइल नंबर की सूची मिली।विभिन्न वार्ड के निरीक्षण के दौरान बंदियो के पास से चार सेट पुराने ताश के पत्ते, एक पुरानी छोटी कैंची, एक पैक की हुई कैंची, खैनी की पुड़िया, एक कपड़ा बांधा हुआ चाकू, लोहे का काड़ा, माचिस, बिजली के तार सहित अन्य सामान बरामद किये गये। अफसरों ने मंडल कारा में लगे सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। एसडीएम, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर के साथ 100 से ज्यादा पुलिस कांस्टेबल जेल में सर्च में शामिल थे। अंदर एक-एक वार्ड की तलाशी ली गई। इस दौरान जेल में अफरातफरी मच गई। जेल के अंदर अलग-अलग टीमों में बंट कर वार्डों की जांच की गई। इस दौरान कॉन्टेक्ट नंबरों की लिस्ट के अलावे कैंची, सिगरेट बीड़ी मिले। धनबाद जेल के अंदर गैंग्स आफ वासेपुर के कई क्रिमिनल बंद हैं। झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह भी बंद हैं।
चीफ सेकरेटरी ने दिया है निर्देश
चीफ सेकरेटरी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग में स्टेट के डीसी व एसपी को क्राइम कंट्रोल के लिए जेलों पर निगरानी रखने का आदेश दिया है। वीसी में डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाटकर, एडीजी सीआइडी प्रशांत सिंह, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जोनल आइजी व सभी रेंज के डीआइजी शामिल थे। चीफ सेकरेटरी के आदेश के बाद सभी जिलों के डीसी व एसएसपी/एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनी है। टीम को जेलों में छापेमारी का आदेश दिया गया है। आधा दर्जन जेलों में रविवार की शाम रेड पूरी हो गयी थी। जबकि कई जेलों में रेड की तैयारी हो रही थी। संभावना है कि सोमवार की सुबह तक राज्य के सभी जेलों में रेड पूरी कर ली जायेगी।
जेल से संचालित हो रहे क्राइम पर गंभीर है प्रशासन
स्टेट में जेलों से लगातार आ रही क्राइम संचालन की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हुई है। जेल से इंटरनेट कॉल के माध्यम से लेवी/रंगदारी मांगने, क्रिमिनल गैंग संचालित किये जाने की जानकारी मिलती रही है। जेलों में रेड का मुख्य उद्देश्य क्रिमिनलों के इसी नेटवर्क को तोड़ना है।