Jharkhand: बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर देवघर के दानपात्र से निकले 21.95 लाख रुपये, 6600 रुपये नेपाली मुद्रा भी मिली
देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के दानपात्र से 21.95 लाख रुपये निकले। गिनती के दौरान 6600 रुपये नेपाली मुद्रा भी मिली। पढ़ें पूरी खबर।

देवघर। झारखंड के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर प्रांगण में आज मंदिर प्रशासन की देखरेख में 18 दानपात्रों को खोला गया। गिनती की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल 21,95,085 रुपये की राशि दान स्वरूप प्राप्त हुई।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: लॉरेंस बिश्नोई व अमन साहू के करीबी सुनील मीणा को अजरबैजान से कल लाया जायेगा रांची
आज बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 21,95,085 रुपए के अतिरिक्त नेपाली नगद - 6600 दान स्वरूप प्राप्त हुए।@JharkhandCMO @BaidyanathDhaam @prdjharkhand pic.twitter.com/5QjYg6ZsTh
— DC Deoghar (@DCDeoghar) August 21, 2025
दानपात्रों से 6600 रुपये की नेपाली मुद्रा भी मिली है। मंदिर प्रशासन ने बताया कि दान की पूरी राशि का उपयोग मंदिर के रखरखाव और तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के विस्तार में किया जायेगा। भक्तों का मानना है कि यह दर्शाता है कि बाबा बैद्यनाथ धाम के प्रति श्रद्धालुओं का विश्वास और भक्ति लगातार बढ़ रही है।