झारखंड: नमाज के लिए विधानसभा में कमरा आवंटन के खिलाफ बीजेपी MLA ने किया 'भजन-कीर्तन', हंगामा,धरना
झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करने को विरोध में बीजेपी एमएलए ने सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा किया। एमएलए ने विधानसभा में ही भजन-कीर्तन शुरू कर दिया। नमाज के लिए कमरे का आवंटन तुरंत रद करने की मांग की।
- हंगामे के बीच झारखंड विधानसभा में 4684.93 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश
रांची। झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करने को विरोध में बीजेपी एमएलए ने सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा किया। एमएलए ने विधानसभा में ही भजन-कीर्तन शुरू कर दिया। नमाज के लिए कमरे का आवंटन तुरंत रद करने की मांग की।
विरोध के बीच कांग्रेस एमएलएभी वेल में उतरे
बीजेपी एमएलए ने 'हरे रामा-हरे कृष्णा', 'हर-हर महादेव' और 'जय श्री राम' के नारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। कई विधायक ढोल मंजीरा लेकर विधानसभा पहुंचे थे। देवघर के बीजेपी एमएलए नारायण दास बकायदा पुजारी की वेशभूषा में पहुंचे। एमएलए ने कहा कि उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि नमाज के लिए कमरे का आवंटन रद नहीं कर दिया जाता है।मानसून सत्र के दूसरे सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी एमएलए ने सदन के बाहर कीर्तन किया। हरे-राम, हरे कृष्णा भजन गाते हुए भाजपा विधायकों ने नमाज के लिए आवंटित कमरे को रद करने की मांग की। इसके बाद सदन के अंदर बीजेपी एमएलए सचिव के टेबल पर बैठ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को हटाने का निर्देश दिया। इस दौरान बंधु तिर्की, इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला आदि उलझने लगे। विरोध के बीच कांग्रेस एमएलएभी वेल में उतरे।
बेतिया: आर्मी जवान ने वाइफ समेत तीन को गोली मारी, लाइसेंसी आर्म्स के साथ अरेस्ट
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा मर्यादा में रहिए
विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि महिला कर्मियों का आसन छोड़ दीजिए, मर्यादा में रहिए। हंगामा के बीच ही उमाशंकर अकेला ने अपनी बातें रखनी शुरू की। अभी महंगाई पर चर्चा चल रही है।बीजेपी के मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने कहा कि नमाज के लिए कक्ष आवंटित करने से अन्य समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। भाजपा अन्य समुदाय के लिए भी विधानसभा भवन में प्रार्थना कक्ष आवंटित होने तक सत्र का संचालन नहीं होने देगी।
JDU MLA ने मेरे हसबैंड की मर्डर करवा दी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, जनता दरबार में CM नीतीश से महिला की कंपलेन
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि विपक्ष जनादेश का सम्मान करते हुए सदन में सकारात्मक भूमिका निभाए। झारखंड विधानसभा भवन में पूर्व से ही नमाज के लिए कक्ष आवंटित है। वर्ष 2001 में जब बाबूलाल मरांडी मुख्यमंत्री थे, तब उनके कहने पर ही तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष नामधारी सिंह ने नमाज के लिए स्थान निर्धारित किया था। 2007 में भी कक्ष का आवंटन हुआ। अब विधानसभा नये भवन में स्थानांतरित हो गई है तो नये सिरे से कक्ष का आवंटन किया गया है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं है। वह कभी सरकार गिराने की साजिश करती है तो कभी समाज को सांप्रदायिकता के आधार पर बांटने के काम में जुट जाती है।
हंगामे के बीच झारखंड विधानसभा में 4684.93 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश
विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे और हंगामे के बीच वित्तमंत्री डॉ० रामेश्वर उरांव ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 4684.93 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। बीजेपी एमएलए के हंगामे के कारण प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण सूचना की कार्यवाही बाधित रही। हालांकि दो अल्पसूचित प्रश्नों पर सरकार की ओर से सदन में उत्तर दिया गया, लेकिन शोरगुल के कारण कुछ सुना नहीं जा सका। विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को पूवार्ह्न 11 बजे शुरू होने के साथ ही मुख्य विपक्षी दल भाजपा के कई सदस्य हर-हर महादेव का नारा लगाने लगे। भाजपा के कई सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में भी पहुंच गये। कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग को लेकर शोर-शराबा करने लगे। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही को अपराह्न 12.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होने के बाद संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने विगत 3 सितंबर को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार आज भोजनावकाश के बाद महंगाई और उससे उत्पन्न स्थिति पर विशेष वाद-विवाद का प्रस्ताव रखा। भाजपा सदस्यों के शोर-शराबे के बीच सहमति प्रदान कर दी गयी। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच वित्तमंत्री डॉ० उरांव ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 4684.93करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को पेश किया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही को भोजनावकाश के लिए दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
दो बजे के बाद कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष नियोजन नीति रद करने की मांग कर रहा है। सदन में विपक्षी नेता नारे लगा रहे हैं। भाजपा विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार निर्णय लेकर पलटी है। भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया नियोजन नीति पर चर्चा होनी थी। इस पर अध्यक्ष बोले आसन कमजोर नही है। डा रामेश्वर उरांव सरकार का पक्ष रख रहे हैं। सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।