JDU MLA ने मेरे हसबैंड की मर्डर करवा दी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, जनता दरबार में CM नीतीश से महिला की कंपलेन
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार जनता दरबार में गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, खान भूतत्व और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतों को सुना। जनता दरबार में सबसे अधिक मामले भूमि और पुलिस के आये।
- एक लड़की ने बिहार के DGP पर लगाया गंभीर आरोप
पटना। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार जनता दरबार में गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, खान भूतत्व और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतों को सुना। जनता दरबार में सबसे अधिक मामले भूमि और पुलिस के आ रहे हैं।
बेतिया: आर्मी जवान ने वाइफ समेत तीन को गोली मारी, लाइसेंसी आर्म्स के साथ अरेस्ट
जेडीयू एमएलए की शिकायत लेकर महिला पहुंची
वाल्मीकिनगर से आई महिला सीएम से कहा कि जेडीयू एमएलए रिंकू सिंह ने उनके पति की हत्या करवा दी। फऱवरी महीने में ही उनके पति की हत्या हुई थी।मामले में एमएलए रिंकू सिंह को आरोपित किया गया था। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। सीएम ने फिर से पीड़ित महिला को डीजीपी के पास भेज दिया।एक महिला मुखिया ने सीएम नीतीश कुमार से शिकायत करते हुए कहा कि उनके पति की हत्या कर दी गई। थानेदार आरोपी को बचा रहा है।अभियुक्त की गिरफ्तारी भी हुई और 17 दिनों में बेल मिल गई। अब आरोपी धमकी दे रहा है। शिकायत सुनने के बाद सीएम नीतीश ने महिला मुखिया को डीजीपी के पास भेज दिया मुंगेर से आये एक शख्स ने सीएम नीतीश से गुहार लगाते हुए कहा कि अपराधियों के आतंक से परेशान हैं। हमने दुकान लूटने वालों पर केस किया तो बदमाशों ने दो बार गोली चला दी। सीआईडी में केस चल रहा है। बेटे को पीटा गया। सीएम ने पीड़ित को डीजीपी के पास भेज दिया।
झारखंड: नमाज के लिए विधआनसभा में कमरा आवंटन के खिलाफ बीजेपी MLA ने किया 'भजन-कीर्तन', हंगामा,धरना
एक लड़की ने बिहार के DGP पर लगाया आरोप
जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार के सामने सोमवार को एक युवती ने डीजीपी पर गंभीर आरोप लगा दिए। समस्तीपुर की युवती ने बताया कि उसने एसटीएफ के डीएसपी पर यौन उत्पीड़न का कंपलेन किया था। लेकिन पांच महीने बाद भी एफआइआर नहीं की गई। जब इसकी शिकायत लेकर बीते शुक्रवार को डीजीपी के पास पहुंची। लेकिन डीजीपी ने उसे कहा कि लड़कियां पहले तो अपनी अदा से लड़कों को फंसाती है और फिर आरोप लगाती हैं। युवती ने कहा कि जब राज्य के सबसे बड़े पुलिस अफ01 ऐसा कहें, तो फिर उसकी शिकायत सुनेगा कौन।
लॉ स्टूडेंट ने एसटीएफ डीएसपी पर लगाये हैं आरोप
पुलिस हेंडक्वार्टर पटना सरदार पटेल भवन के पास जून महीने में पहुंचकर युवती ने डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाये थे। पीडि़ता लॉ की स्टूडेंट है। उसका कहना है कि उसकी शादी तय हुई थी लेकिन बाद में युवक ने शादी से इंकार कर दिया। इसकी एफआइआर दर्ज कराई। लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसको लेकर वह पुलिस हेडक्वार्टर आती-जाती थी। यहीं डीएसपी से उसकी मुलाकात हुई। डीएसपी ने मदद का आश्वासन दिया। इसी क्रम में नंबर ले लिया। इसके बाद से वे आपत्तिजनक मैसेज और फोटो भेजने लगे। इसी दौरान यौन शोषण भी किया। इधर आरोपित डीएसपी की वाइप का कहना था कि युवती उनके हसबैंड को ब्लैकमेल कर रही है। वह पैसे मांगती है। इससे इंकार करने पर वह गंदे आरोप लगाने लगी।
एसआइ के खिलाफ यौन शोषण का आरोप
सीएम के जनता दरबार में एक मामले में एक एसआइ पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप का मामला आया। पीड़िता ने कहा कि अब वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी गलत दी गई। पुलिसवाले उसे बचा रहे हैं।