Jharkhand:चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टेरर फंडिंग मामले में NIA के गवाह की मर्डर करने वाले तीन आरोपी अरेस्ट
झारखंड के चतरा जिला पुलिस ने बहुचर्चित टेरर फंडिंग मामले में NIA के गवाह की मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मर्डर करने वाले तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
- पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर रोहित साहू ने रची थी भुवनेश्वर साव की मर्डर की साजिश
रांची। झारखंड के चतरा जिला पुलिस ने बहुचर्चित टेरर फंडिंग मामले में NIA के गवाह की मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मर्डर करने वाले तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। यह जानकारी एसपी विकास कुमार पांडेय शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
यह भी पढ़े:Bihar Sand Scam:पटना हाईकोर्ट ने धनशोधन मामले में अजय सिह की गिरफ्ताी को को अवैध बताया
रोहित साहू है मर्डर केस का मास्टरमाइंड
जिले के टंडवा पुलिस स्टेशन एरिया के लंबुवा गांव निवासी, समाजसेवी और चर्चित टेरर फंडिंग मामले में एनआईए के गवाह विष्णु साव उर्फ भुवनेश्वर साव का किडनैपर के विगत दो फरवरी को गला रेत कर मर्डर कर दी गयी थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विकास कुमार पांडेय के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। इनमें रोहित कुमार साहू, राजू पासवान और दीपक कुमार शामिल है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में टंडवा एसडीपीओ, सिमरिया एसडीपीओ के अलावा टंडवा थाना प्रभारी, पिपरवार और सिमरिया थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।
मर्डर केस का मास्टरमाइंड है रोहित साहू
.विष्णु साव मर्डर केस का मास्टरमाइंड रोहित साहू है। बताया जा रहा है कि भुनेश्वर साव और रोहित साहू के बीच कुछ मामले को लेकर पूर्व से विवाद चल आ रहा था। इसी विवाद का बदला लेने के लिए रोहित ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मर्डर की साजिश रची।पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक प्लान के तहत यह दिखाने की कोशिश की कि यह घटना को अंजाम नक्सलियों के ने दिया है। इसके लिए घटनास्थल पर सभी आरोपी नक्सली वर्दी पहन कर गये थे। साथ में नकली राइफल लेकर गये थे।
किडनैप कर कर पहाड़ की ओर ले जाकर कर दिया मर्डर
भुवनेश्वर साव सुबह अपनी मां के साथ मवेशी लेकर जंगल जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए हथियारबंद नकाबपोश क्रिमिनलों ने उसका किडनैप कर लिया। उसे पहाड़ की तरफ ले गये। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टंडवा पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पहाड़ की झाड़ी से भुवनेश्वर की बॉडी बरामद किया। भुनेश्वर की मर्डर कर बॉडी को टंडवा-बालूमाथ बोर्डर के जंगल में फेंक कर आरोपियों का दल मौके से भाग निकले थे।