Jharkhand: पलामू में डांसर पूजा कुमारी मर्डर केस का खुलासा, पुलिस ने प्रेमी समेत चार को किया अरेस्ट
झारखंड के पलामू में पुलिस ने जपला की डांसर पूजा कुमारी उर्फ सावित्री (25 )की मर्डर लव अफेयर व लेन-देन के विवाद में हुई थी। प्रेमी संदीप कुमार ने डांसर की मर्डर के लिए बिहार के शूटर को 60 हजार रुपये की सुपारी दी थी।
- BF ने ही बिहार के शूटर को दी थी मर्डर की सुपारी
- प्रेम प्रसंग व लेन-देन के विवाद में हुई थी डांसर की मर्डर
मेदिनीनगर (पलामू)। झारखंड के पलामू में पुलिस ने जपला की डांसर पूजा कुमारी उर्फ सावित्री (25 )की मर्डर लव अफेयर व लेन-देन के विवाद में हुई थी। प्रेमी संदीप कुमार ने डांसर की मर्डर के लिए बिहार के शूटर को 60 हजार रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने प्रेमी समेत मर्डर में शामिल चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: हेमंत सोरेन का राज्यकर्मियों को न्यू ईयर गिफ्ट, महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया
#पलामू पुलिस#हुसैनाबाद के हरिहर चौक जपला निवासी सावित्री उर्फ पूजा कुमारी हत्याकांड का सफल उद्भेदन*
— Palamu Police (@policepalamau) December 24, 2024
हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 258/2024, धारा 103/3(5)/61(2) भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/27 आर्म्स एक्ट में 1/7
@JharkhandPolice @Lathkar_IPS @amolhomkar_IPS @DC_Palamu @DIGPalamau pic.twitter.com/ZoNqaOCPt4
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि डांसर पूजा कुमारी उर्फ सावित्री का छतरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के करमा चराई गांव निवासी संदीप सिंह (30 ) के साथ लव अफेयर था।लव अफेयर और रुपये के लेन-देन को लेकर संदीप का पूजा से विवाद हो गया था। उसने पूजा को अपने रास्ते से हटाने के लिए बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत बारुण पुलिस स्टेशन एरिया के हबसपुर गांव के अपने रिश्तेदार शुभम सिंह( 19) से संपर्क किया।शुभम सिंह ने बारुण पुलिस स्टेशन एरिया के टेंगरा गांव के पप्पू शर्मा से संपर्क किया।पप्पू शर्मा पर औरंगाबाद जिला के बारुण, ओबरा, नवीनगर, मदनपुर आदि थाना में चोरी, मारपीट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट आदि मामले में एफआइआर दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि पप्पू शर्मा की सहमति के बाद शुभम के साथ संदीप मिला। संदीप के साथ उसका दोस्त करमा चराई का रवि विश्वकर्मा था। पप्पू शर्मा ने 60 हजार रुपया में पूजा को मारने की सुपारी ली। उसके बाद 22 दिसंबर को रवि विश्वकर्मा के साथ बाइक से पप्पू शर्मा जपला डांसर के मुहल्ले में पहुंचा। रवि के डांसर पूजा को पहचान लेने के बाद पप्पू शर्मा ने गोली मारी थी। उसके बाद दोनों बाइक से छतरपुर की ओर भाग निकले थे छतरपुर में बाइक को खड़ी करके कार से बिहार की ओर निकले, लेकिन हरिहरगंज में पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। उनके शिनाख्त करने पर बारुण पुलिस के सहयोग से हबसपुर गांव से शुभम सिंह व छतरपुर थाना क्षेत्र के करमा चराई से संदीप सिंह को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने उन लोगों की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त टीवीएस राइडर बाइक (जेएच 03 एएल 8208), टाटा पंच कार (जेएच 03 एएल 8208), सुपारी में मिले 10 हजार रुपये, एक आइफोन, दो एंड्रायड मोबाइल, एक की-पैड मोबाइल, एक देसी कट्टा व खोखा समेत कागजात बरामद किया है। छापेमारी अभियान में हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मो. याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, लठेया पिकेट प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव समेत विभिन्न थाना के जवान शामिल थे।