Jharkhand: जमीन माफिया कमलेश और कांके रिजॉर्ट मालिक बीके सिंह के नौ ठिकानों पर ईडी का रेड, 25 लाख कैश बरामद

रांची और दिल्ली में ईडी ने जमीन माफिया कमलेश व कांके रिजॉर्ट मालिक बीके सिंह के नौ ठिकानों पर छापेमारी की। 25 लाख नकद, जमीन के दस्तावेज और डिजिटल उपकरण मिले।

Jharkhand: जमीन माफिया कमलेश और कांके रिजॉर्ट मालिक बीके सिंह के नौ ठिकानों पर ईडी का रेड, 25 लाख कैश बरामद
दस्तावेज और डिजिटल उपकरण मिले।
  • कांके प्रखंड चामा मौजा जमीन घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग जांच जारी।
  • कमलेश पर 140 एकड़ जमीन कब्जा और करोड़ों की संपत्ति बनाने का आरोप
  •  2024 में भी ईडी ने उसके ठिकाने से 1.02 करोड़ रुपये व 100 कारतूस बरामद 

रांची/दिल्ली।ईडी (Enforcement Directorate) ने मंगलवार को रांची और दिल्ली में बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन माफिया कमलेश कुमार सिंह और कांके रिजॉर्ट के मालिक ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ बीके सिंह के नौ ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें से तीन ठिकाने दिल्ली में और छह रांची के अलग-अलग इलाकों में स्थित हैं।
यह भी पढ़ें:Bihar Police SI Bharti 2025: दारोगा के 1799 पदों पर होगी भर्ती, 26 सितंबर से करें ऑनलाइन आवेदन
सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में ईडी को बीके सिंह के रिश्तेदार गुंजन सिंह के ठिकाने से करीब 25 लाख रुपये कैश, जमीन से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल उपकरण मिले हैं। रांची के कांके रिजॉर्ट और कारोबारी अनिल झा की कंपनी दुर्गा डेवलपर के ऑफिस से भी अहम कागजात बरामद हुए।ईडी की यह रेड कांके प्रखंड के चामा मौजा जमीन घोटाले से जुड़ी मनी लांड्रिंग जांच के तहत हुई है।
जांच एजेंसी के अनुसार, कमलेश और उसके सहयोगियों पर 140 एकड़ आदिवासी व सरकारी जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर खरीद-बिक्री करने का आरोप है।ईडी ने पीएमएलए की विशेष अदालत में आरोपितों पर ऑनलाइन म्यूटेशन रिकॉर्ड मिटाने, करोड़ों की संपत्ति बनाने और आपराधिक साजिश के तहत फर्जीवाड़ा करने के मामले में चार्जशीट भी दाखिल की है।( 20 हजार 436 रुपये मूल्य के पुराने 500 रुपये के नोट) और 100 कारतूस बरामद किये थे। 26 जुलाई 2024 को जमीन माफिया कमलेश को गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल वह बेल पर जेल से बाहर है। ईडी ने जमीन माफिया कमलेश के विरुद्ध वर्ष 2023 में दर्ज ईसीआइआर में यह रेड की है। ईडी ने तब कमलेश के विरुद्ध गोंदा व कांके पुलिस स्टेशन में अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा व जालसाजी मामले में दर्ज अलग-अलग चार कांडों को अपने ईसीआइआर में जोड़ा था।