Jharkhand: गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नक्सली ठिकानों से रायफल, SLR व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
झारखंड के गिरिडीह जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस ऑपरेशन के दौरान नक्सली ठिकाने से राइफल, एसएलआर समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गिये हैं।

गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस ऑपरेशन के दौरान नक्सली ठिकाने से राइफल, एसएलआर समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये गिये हैं। सुरक्षा बलों व पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand:SDPO को पुलिस स्टेशन में घुसने में रोका पलामू SP ने रेहला थाना प्रभारी को किया सस्पेंड
दिनांक- 16.05.2025 को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह द्वारा सी0आर0पी0एफ0 154 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी श्री बलजीत सिंह भाटी, श्री सुरजीत कुमार (अपर पुलिस अधीक्षक अभियान), गिरिडीह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, टीम के द्वारा पारसनाथ पहाडी में स्थित 1/2 pic.twitter.com/S1RnOUJOhX
— GIRIDIH POLICE (@GIRIDIHPOLICE) May 16, 2025
बंकर में रखे गये थे आर्म्स और विस्फोटक
सीआरपीएफ और गिरिडीह पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पारस के तराई वाले इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने एक बंकर में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जमा करके रखा है। ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान नक्सल प्रभावित खुखरा पुलिस स्टेशन एरिया के जोकानाला के पास से पुलिस ने बंकर से 14 आर्म्स बरामद किये। बरामद आर्म्स में 303 बोर का रायफल, एसएलआर, गन पाउडर समेत अन्य आर्म्स शामिल है। बरामद आर्म्स में से कई राइफल और एसएलआर पुलिस से लूटी हुई बतायी जा रही है। बड़ी संख्या में आर्म्स बरामद करने के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र पारसनाथ पर्वत की तराई वाले इलाके में नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन जारी है।
सर्च ऑपरेशन के लिए बनायी गयी स्पेशल टीम
गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नक्सलियों के एक बंकर के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी।र इसी सूचना के आधार पर गिरिडीह जिला पुलिस व सीआरपीएफ की स्पेशल टीम बनायी गयी। इस टीम ने पारसनाथ के तराई वाले इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान नक्सलियों के एक बंकर का पता चला, जहां से भारी मात्रा में आर्म्स व विस्फोटक बरामद की गयी।