Jharkhand:बड़े पैमाने पर होगा IAS-IPS का ट्रांसफर, हटेंगे कई जिलों के DC-SP
झारखंड में बड़े पैमाने पर IAS व IPS अफसरों का ट्रांसफर होगा। कई जिलों के डीसी-एसपी का भी ट्रांसफर होगा।
रांची। झारखंड में बड़े पैमाने पर IAS व IPS अफसरों का ट्रांसफर होगा। कई जिलों के डीसी-एसपी का भी ट्रांसफर होगा। जानकार सोर्सज से मिली जानकारी के अनुसार, छह जिलों के एसपी ट्रांसफर जायेंगे।
यह भी पढ़ें:Jharkhand:लोहरदगा में पुलिस कांस्टेबल ने ASI को मारी गोली, 10 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी अरेस्ट
आईजी और डीआईजी रैंक के अफसरों का भी ट्रांसफर किया जायेगा
बताया जा रहा है कि कई जिलों के डीसी भी बदले जायेंगे। कई विभागों के सेकरेटरी का भी ट्रांसफर होगा। आधा दर्जन जिलों के डीसी के बदलने की प्लानिंग है। माना जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर ही आईपीएस व अईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट जारी हो जायेगी।
क्राइम कंट्रोल के लिए तेज तर्रार आईपीएस को जिम्मा सौंपने को ले मंथन
बताया जाता है कि, झारखंड गवर्नमेंट स्टेट में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर काफी गंभीर है। ऐसे में बेहतर रिजल्ट नहीं देने व क्राइम कंट्रोल में विफल रहने वाले कई आईपीएस अफसर बदले जायेंगे। ऐसे अफसरों के काम की रिव्यू की जा रही है। जिले में में पुलिस कप्तान बदलने के लिये क्राइम का ग्राफ भी देखा जा रहा है। कई जिले में लगातार बढ़ रहे क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये तेज तर्रार आईपीएस अफसरों को कमान देने पर भी मंथन चल रहा है.
झारखंड पुलिस में आईपीएस के 15 पोस्ट खाली
डीजी ट्रेनिंग
डीजी रेलवे
एडीजी स्पेशल ब्रांच
आईजी एसीबी
आईजी ट्रेनिंग
डीआईजी एसआईबी
डीआईजी बजट
आईजी एससीआरबी
एसपी एससीआरबी
एसपी सीआईडी
एसपी सीआईडी
एसपी एसीबी
एसपी जेएपीटीसी
एसपी जंगल वारफेयर
डीजीपी स्पेशल अस्सिटेंट
एक साल के अंदर रिटायर हो जायेंगे सात आईपीएस अफसर
एसएन प्रधान
अजय भटनागर
अजय कुमार सिंह
अनुराग गुप्ता
आरके मलिक
मुरारीलाल मीणा
राजकुमार लकड़ा