Jharkhand: IPS एमएस भाटिया सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे झारखंड, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

झारखंड गवर्नमेंट ने 1993 बैच के आइपीएस अफसर एमएस भाटिया को सेंट्रल डेपुटेशन से वापस बुला लिया है।

Jharkhand: IPS एमएस भाटिया सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे झारखंड, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
  • सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करते एमएस भाटिया
  • दिल्ली से लौटे आइपीएस अफसर एमएस भाटिया ने दिया योगदान
  • अब शुरू होगी रेगुलर डीजीपी की कवायद

रांची। झारखंड गवर्नमेंट ने 1993 बैच के आइपीएस अफसर एमएस भाटिया को सेंट्रल डेपुटेशन से वापस बुला लिया है। झारखंड लौटने के बाद डीजी रैंक के आइपीएस अफसर एमएस भाटिया ने योगदान दे दिया है। उन्होंने शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की।

यह भी पढे़ं:Bihar: सारण के जय प्रकाश सिंह बने हिमाचल प्रदेश के एडीजी

एमएस भाटिया को मिल सकती है महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

एमएस भाटिया के साथ स्टेट में डीजी रैंक के चार अफसर कार्यरत हैं। इनमें डीजी गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी अनिल पाल्टा, 1990 बैच के डीजीपी अनुराग गुप्ता, 1992 बैच के आइपीएस अफसर सह डीजी वायरलेस प्रशांत सिंह के अलावा 1993 बैच के एमएस भाटिया शामिल हैं। एमएस भाटिया को जल्द ही विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंरे जाने के कयास लगाये जा रहे हैं।

अब रेगुलर डीजीपी की कवायद शुरू होगी

झारखंड पुलिस के लिए अब रेगुलर डीजीपी की कवायद भी शुरू होगी। वर्तमान में 1990 बैच के आइपीएस अफसर अनुराग गुप्ता झारखंड पुलिस के प्रभारी डीजीपी हैं। नियमत: उनकी सेवानिवृत्ति अप्रैल में है। इससे पूर्व झारखंड पुलिस के डीजीपी के पद पर रेगुलर पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो जानी है। डीजीपी की नियुक्ति को लेकर झारखंड कैबिनेट से नियमावली को स्वीकृति मिल चुकी है। इसी नियमावली में निहित प्रविधानों के तहत डीजीपी की नियमित पोस्टिंग की जानी है।

डीजी रैंक के दो व आईजी रैंक के एक अफसर रिटायर

झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अजय कुमार सिंह, डीजी मुख्यालय आरके मल्लिक व आइजी, जैप राजकुमार लकड़ा शुक्रवार को रिटायर हो गये। तीनों अफसरों को उनकी रिटायरमेंट पर आइपीएस आफिसर्स एसोसिएशन ने डोरंडा के जैप वन स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में विदाई दी। इससे पूर्व जैप वन स्थित परेड ग्राउंड में जवानों ने डीजी अजय कुमार सिंह के सम्मान में विदाई परेड आयोजित की। एक दिन पूर्व डीजी आरके मल्लिक के सम्मान में विदाई परेड का आयोजन किया गया था।