झारखंड: रांची में SI संध्या टोपनो की मर्डर के बाद DGP सख्त, पुलिसकर्मी पर भी होगी कार्रवाई, तुपुदाना थानेदार सस्पेंड
डीजीपी नीरज सिन्हा ने रांची के तुपुदाना ओपी एरिया में पशु लदी वैन से कुचलकर SI संध्या टोपनो मारने की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने रांची के एसएसपी किशोर कौशल को कड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा है है कि किसी भी हाल में पशु तस्कर व उन्हें संरक्षण देने वाले बचने नहीं चाहिए। पशु तस्करों के संरक्षक अगर पुलिसकर्मी या अफसर हैं तो उन्हें भी चिह्नित करें और उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई करें।
रांची। डीजीपी नीरज सिन्हा ने रांची के तुपुदाना ओपी एरिया में पशु लदी वैन से कुचलकर SI संध्या टोपनो मारने की घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने रांची के एसएसपी किशोर कौशल को कड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा है है कि किसी भी हाल में पशु तस्कर व उन्हें संरक्षण देने वाले बचने नहीं चाहिए। पशु तस्करों के संरक्षक अगर पुलिसकर्मी या अफसर हैं तो उन्हें भी चिह्नित करें और उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें:जमशदेपुर : पुलिस लाइन में महिला पुलिस कांस्टेबल समेत तीन की मर्डर, फ्लैट में मिली बॉडी
एसएसपी ने एक्शन लेते हुए तुपुदाना थानेदार कन्हैया सिंह को सस्पेंड कर दिया है। एशआइ मीरा सिंह को तुपुदाना का नया थानेदार बनाया गया है। घटना को लेकर तुपुदाना थाना के तत्कालीन प्रभारी कन्हैया सिंह सवाल के घेरे में थे।उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात दोबजे तुपुदाना के तत्कालीन थानेदार कन्हैया सिंह को सूचना मिली थी कि सिमडेगा से पशु तस्कर पिकअप वैन से तीन जिलों की पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए रांची पहुंच रहे हैं। सूचना मिलने के बावजूद तुपुदाना थानेदार ने खुद पुलिस बल के साथ बैरिकेडिंग नहीं की। महिला एसआइ संध्या टोपनो को मात्र दो कांस्टेबल के साथ चेकिंग अभियान में लगा दिया। संध्या टोपनो ने वीरता का परिचय देते हुए तस्करों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों ने कुचल कर उनकी मर्डर कर दी। संध्या टोपनो के साथ एक हेड कॉन्स्टेबल और एक पुलिस ड्राइवर भी थे जो घटना के समय रोड छोड़ कर साइड हो गये थे।
डीजीपी का निर्देश मिलने के बाद रांची के एसएसपी ने भी पशु तस्करों व उनके संरक्षकों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। अब रांची जिले में पशु तस्करों को संरक्षण देने वाले पुलिस अफशरों को चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस हेडक्वार्टर तक यह सूचना पहुंची है कि रांची में पुलिस पर पूर्व में भी पशु तस्करों को पकड़कर थाने से छोड़ने के आरोप लगे हैंअब रांची के एससपी अपने स्तर से सभी आरोपों का सत्यापन करवा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि संबंधित पुलिस अफसरों ने किस परिस्थिति में पशु तस्करी में पकड़े गये लोगों को थाने से छोड़ा। जांच में पुलिस पर लगे आरोप सही पाये जाने तो उनपर नियम सम्मत कार्रवाई भी होगी। तुपुदाना में एक सप्ताह पहले भी पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ 15 बाइकजब्त की थी और उसे थाना लाया था। इस मामले में पुलिस स्टेशन मात्र सनहा दर्ज किया गया। सभी बाइक के साथ पकड़े गये लोगों छोड़ दिया गया था। इस घटना की सूचना भी पुलिस हेडक्वार्टर को मिली है। सीनीयर पुलिस अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया है।