Karnataka : बेंगलुरु में कार के ऊपर पलटा कंटेनर , एक ही फैमिली के छह लोगों की मौत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास शनिवार को हुए रोड एक्सीडेंट में एक कंपनी के सीईओ और उनकी फैमिली के छह लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान चंद्रयागप्पा गौल (48), उनकी पत्नी गौराबाई (42) और उनके रिश्तेदार विजयलक्ष्मी (36), जॉन (16), दीक्षा (12) और आर्या (6) के रूप में हुई है।
बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास शनिवार को हुए रोड एक्सीडेंट में एक कंपनी के सीईओ और उनकी फैमिली के छह लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान एक सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ चंद्रयागप्पा गौल (48), उनकी पत्नी गौराबाई (42) और उनके रिश्तेदार विजयलक्ष्मी (36), जॉन (16), दीक्षा (12) और आर्या (6) के रूप में हुई है। वोल्वो एसयूवी से फैमिली के लोग विजयपुरा जा रहा था।
यह भी पढ़ें:New Delhi: पूरी फैमिली के साथ क्वालिटी रेस्टोरेंट में राहुल गांधी ने किया लंच
आईएएसटी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ चंद्रम येगापागोल (48), अपने परिवार के पांच अन्य सदस्यों के साथ अपनी नई वोल्वो एक्ससी90 एसयूवी में महाराष्ट्र में अपने गृहनगर सांगली जा रहे थे। इसी दौरान सुबह के 11 बजे के लगभगहाईवे के बेंगलुरु-तुमकुरु रोड पर टिप्पागोंडानहल्ली के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस कार पर एक कंटेनर पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि चंद्रम जिम्मेदारी से गाड़ी चला रहा थे और उसकी कोई गलती नहीं थी।
आईएएसटी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के सीईओ और एमडी चंद्रयागप्पा गौल, बेंगलुरु के जाने-माने शख्स थे। यह फैमिली वोल्वो एसयूवी पर सफर कर रहा था। एक कंटेनर के वोल्वो एसयूवी के ऊपर पलट जाने से यह हादसा हुआ। पुलिस के एक अफसर ने बताया कि कंटेनर ट्रक के कार पर गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। कार सवार लोगों की बॉडी क्षत-विक्षत हो गये थे। यह दुर्घटना बेंगलुरू के बाहरी इलाके नेलमंगला के पास एनएच 48 पर हुई।
हादसे का मंजर सीसीटीवी में कैद
बताया गया कि कई टन वजनी एल्युमीनियम के खंभे ले जा रहा एक ट्रक बेंगलुरु जा रहा था। सामने चल रहे एक अन्य वाहन से टक्कर से बचने के प्रयास में ड्राइवर ने कंटेनर ट्रक पर से कंट्रोल खो दिया। हाई स्पीड ट्रक रास्ता भटक गया। ट्रक डिवाइडर से उछलते हुए तुमकुरु की ओर जा रही एक वोल्वो कार पर पलट गया। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अंदर बैठे फैमिली के सभी छह लोगों की बॉडी क्षत- विक्षत अवस्था में बरामद हुए। ट्रक द्वारा वोल्वों को कुचलने का चौंकाने वाला क्षण पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस वर्तमान में दुर्घटना की जांच के लिए फुटेज का विश्लेषण कर रही है।
सोशल मीडिया पर बहस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ड्राइवर आरिफ ने अचानक सामने आकर रुकी एक कार को बचाने की कोशिश में वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। ट्रक डिवाइडर से उछलकर वोल्वो एसयूवी से जा टकराया। इस दुर्घटना ने सोशल मीडिया पर सड़क सुरक्षा के बारे में चर्चा छेड़ दी है। कई यूजर्स इस बात पर चिंतित दिखे कि यदि सड़क पर अन्य लोग लापरवाही से गाड़ी चला रहे हों तो सुरक्षित गाड़ियां चला रहे लोगों की जान भी नहीं बचायी जा सकती है। रोड सेफ्टी को बढ़ावा देने के लिए समर्पित सोशल मीडिया हैंडल ड्राइवस्मार्ट ने दुर्घटना स्थल की विचलित करने वाली फोटो शेयर की।