तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे साथ-साथ,अमित शाह ने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी

तमिलनाडू में बीजेपी व अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) का गठबंधन जारी रहेगा। दोनों दल अगले साल की शुरुआत में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे।

तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे साथ-साथ,अमित शाह ने  कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी

चेन्नई। तमिलनाडू में बीजेपी व अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) का गठबंधन जारी रहेगा। दोनों दल अगले साल की शुरुआत में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। AIADMK के मुख्य समन्वयक और डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम ने शनिवार को सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह की चेन्नई यात्रा के दौरान यह घोषणा की।

वहीं, सीएम ई पलानीस्वामी ने कहा कि विधानसभा चुनावों के लिए लोकसभा का गठबंधन जारी रहेगा। हमने 10 साल का सुशासन दिया है। हमारा गठबंधन 2021 का चुनाव जीतेगा। तमिलनाडु हमेशा पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करेगा। मौके अमित शाह ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि केंद्र की रैंकिंग के अनुसार राज्य इस साल देश में सबसे अच्छा शासित है।

अमित शाह ने तमिलनाडु में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी

अमित शाह ने आज तमिलनाडु के चेन्नई शहर की पेयजल आपूर्ति को पूरा करने के लिए 380 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए पांचवें जलाशय को शहर को समर्पित किया।  राज्यभर में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक के कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी।शाह ने 61,843 करोड़ रुपये की लागत वाले चेन्नई मेट्रो रेल का दूसरा चरण, कोयम्बटूर में एलिवेटेड राजमार्ग जिसकी अनुमानित लागत 1,620 करोड़ रुपये है, करूर जिले में कावेरी नदी के पार एक बैराज और यहां 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की आईओसीएल की परियोजनाओं की आधारशिला रखीं।

शाह ने कहा कि तमिलनाडु के 1.42 करोड़ परिवार हैं, जो गांव में रहते हैं। उनमें से सिर्फ 15% के पास ही अपने घर में पीने के पानी का कनेक्शन था। अब प्रधानमंत्री मोदी एक नई योजना लेकर आए हैं कि 2024 तक हर घर में पीने के पानी का कनेक्शन देना है। इसके अलावा तमिलनाडु सरकार ने 2024 तक 100% परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाने की योजना बनाई है। अब तक 9 लाख परिवारों तक पीने के पानी का कनेक्शन पहुंचाया भी जा चुका है।उन्होंने ने कहा कि दूसरे देशों में कोरोना के खिलाफ सरकारी मशीनरी लड़ती थी। लेकिन भारत में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और देश की 130 करोड़ जनता कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ती रही।

 अमित शाह ने विपक्ष पर सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आज कांग्रेस और डीएमके के नेताओं से कहता हूं कि 10 साल तक आपकी केंद्र में सरकार थी, तब आपने राज्य के लिए क्या-क्या किया? इसका हिसाब लेकर आ जाइए। हम आपको जवाब देने के लिए तैयार हैं कि हमने तमिलनाडु की ज्यादा मदद की है या आपने।होम मिनिस्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी देशभर के किसानों को उनकी उपज देश में कहीं पर भी बेचने की आजादी देने के लिए कई रिफॉर्म लाए हैं। तमिलनाडु ने इन रिफॉर्म का समर्थन किया है। तमिलनाडु के किसानों को भी इन रिफॉर्म का बहुत लाभ मिलेगा। पीएम ने देशभर के किसानों को उनकी उपज देश में कहीं पर भी बेचने की आजादी देने के लिए कई रिफॉर्म लाए हैं। तमिलनाडु ने इन रिफॉर्म का समर्थन किया है। तमिलनाडु के किसानों को भी इन रिफॉर्म का बहुत लाभ मिलेगा।शाह ने तिरुवल्लूर जिले में थेरवईकांडिगाइ जलाशय को समर्पित किया। यहां कालीवनार आरंगम से इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मौके पर सीएम के पलानीस्वामी और डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम भी मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करने के लिए प्रोटोकाल की अनेदखी

होम मिनिस्टर अमित शाह ने शनिवार चेन्नई में एयरपोर्ट के बाहर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए प्रोटोकाल दरकिनार कर अपने वाहन से बाहर निकलकर विजी जीएसटी रोड पर पैदल चलने लगे। दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे शाह ने बाद में शहर के लोगों को उनके प्यार के धन्यवाद दिया।