खुंटी: अड़की में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर, कई आर्म्स बरामद

खुंटी जिले के अड़की पुलिस स्टेशन एरिया के बिरसौर्रा गांव के पास जंगल में पुलिस और PLFI सब जोनल कमांडर लाका पाहन के दस्ते के साथ एनकाउंटर हुई है।

खुंटी: अड़की में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच एनकाउंटर, कई आर्म्स बरामद

रांची। खुंटी जिले के अड़की पुलिस स्टेशन एरिया के बिरसौर्रा गांव के पास जंगल में पुलिस और PLFI सब जोनल कमांडर लाका पाहन के दस्ते के साथ एनकाउंटर हुई है। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआई उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। 
राइफल समेत कई आर्म्स और गोली बरामद
एनकाउंटर के बाद पुलिस के द्वारा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने एक राइफल, एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, अलग-अलग हथियार के 37 गोली और मोबाइल फोन समेत कई अन्य सामान बरामद किया है।एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर लाका पाहन अपने दस्ते के साथ मुरहू, अड़की और बंदगांव पुलिस स्टेशन एरिया के सीमावर्ती इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भ्रमणशील है।

सूचना के बाद एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।इसी दौरान अड़की के बिरसौर्रा गांव के पास जंगल में पुलिस को देख उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।