Lalu Yadav Operation: सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ सफल, OT से ICU में किया गया शिफ्ट

बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में लालू यादव का ऑपरेशन किया गया। लालू का पूरा परिवार ऑपरेशन थिएटर के बाहर ऑपरेशन की सफलता और उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहा था। बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी दी।

Lalu Yadav Operation: सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ सफल, OT से ICU में किया गया शिफ्ट
  • तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में एडमिट हैं आरजेडी सुप्रीमो

पटना। बिहार के एक्स सीएम व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में लालू यादव का ऑपरेशन किया गया। लालू का पूरा परिवार ऑपरेशन थिएटर के बाहर ऑपरेशन की सफलता और उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहा था। बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:धनबाद: बड़े वाहनों के रूट में बदलाव, ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की ठोस पहल, आज से लागू होगी नई व्यवस्था


इसके पहले लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने छोटी बहन रोहिणी आचार्य की सफलतापूर्वक सर्जरी की जानकारी दी थी। मीसा भारती ने ट्वीट कर बताया था कि छोटी बहन रोहिणी का डोनर का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। अभी ICU में हैं। अभी पापा का ऑपरेशन चल रहा है।

ऑपरेशन थियेटर के बाहर बिहार की पूर्व सीएम और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटे तेजस्वी यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। सभी बेसब्री से ऑपरेशन के कामयाब होने का इंतजार कर रहे थे।पिता को किडनी देने से पहले लालू यादव की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया पर लोगों की शुभकामनाएं मांगी। अपने ट्विटर अकाउंट से रोहिणी ने लिखा 'Ready to rock and roll ✌️, Wish me a good luck'।