Land For Job Scam: लालू फैमिली के खिलाफ ED की कार्रवाई, तेजस्वी-मीसा और अबू दोजाना 20 ठिकानों पर रेड
ED ने IRCTC घोटाला यानी नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में शुक्रवार को बड़ी एक्स रेल मिनिस्टर लालू यादव के रिश्तेदारों व करीबियों के अलग-अलग 20 से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारे हैं। ईडी की यह कार्रवाई बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में अलग-अलग जगहों पर हो रही है।
नई दिल्ली। ED ने IRCTC घोटाला यानी नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में शुक्रवार को बड़ी एक्स रेल मिनिस्टर लालू यादव के रिश्तेदारों व करीबियों के अलग-अलग 20 से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारे हैं। ईडी की यह कार्रवाई बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में अलग-अलग जगहों पर हो रही है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad : पुटकी में DVC के Superintendent Engineer के घर लाखों की चोरी, 10 लाख ज्वेलरी ले गये चोर
गाजियाबाद (उप्र): ईडी ने राजद प्रमुख लालू यादव के रिश्तेदार और समाजवादी पार्टी के नेता जितेंद्र यादव के आवास पर छापेमारी की। https://t.co/4pYCnFrJA0 pic.twitter.com/k302XJXLfk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2023
ईडी की टीम ने दिल्ली में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ ही लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती, हेमा यादव, रागिनी यादव, चंदा यादव और आरजेडी के एक्स एमएलए अबू दुजाना के अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ रेड की है। ईडी ने लालू के रिश्तेदार और समाजवादी पार्टी के लीडर जितेंद्र यादव के आवास पर भी रेड की है की। लालू यादव के सीए के के चार्टर्ड फर्म एसके नायक एंडएं कंपनी के रांची कांटाटोली स्थित मंगल टावर के पीछे एक और टावर है, जिसमें एक ऑफिस में भी रेड की गयी है।
ईडी के 60 अफसरों ने 20 ठिकानों पर एक साथ रेड मारे
ईडी ने बीते सात महीनों के दौरान जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई की कार्रवाई के आधार पर आज कार्रवाई की है। ईडी की यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत की जा रही है। पटना, रांची, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में लगभग 60 अफसरों की टीम ने 20 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ रेड कर ही है।
अबू दोजना के घर रेड
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन देने के मामले लालू प्रसाद यादव के परिवार और उनके करीब लोगों के खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी के मामले में कार्रवाई कर रही हैं। हाल ही में सीबीआई ने लालू प्रसाद, पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 14 लोगों से पूछताछ की थी। ईडी ने शुक्रवार सुबह से ही लालू परिवार के करीबी रहे एक्स एमएलए अबू दोजाना के घर पर रेड की है। फुलवारी शरीफ के हारून नगर में ईडी की छापेमारी चल रही है। फिलहाल, ईडी की टीम अबु दोजाना के घर में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। एसपी वर्मा रोड पर दोजना के ऑफिस में भी रेड चल रही है। ईडी की यह कार्रवाई आईआरसीटीसी मामले में हो रही है। दिल्ली और बिहार में ईडी की टीम की संयुक्त छापेमारी कर रही है।
ईडी की टीम ने बिहार, झारखंड दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), रांची और मुंबई में लालूप्रसाद की बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव और हेमा यादव और आरजेडी के एक्स एमएलए अबू दोजाना व एक सीए से जुड़े ठिकानों पर रेड में मारे हैं। आरजेडी के एक्स एमएलए अबु दोजाना पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीब माने जाते हैं। वे लालू परिवार के पटना के सगुना मोड़ पर बनाये जा रहे बिहार के सबसे बड़े माल का काम देख रहे थे। अबु दोजाना पर लालू परिवार की कई और कारोबार में साझेदार होने और विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।
सीबीआई का आरोप है कि साल 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मिनिस्टर थे, उस वक्त उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत के तौर पर लोगों से जमीन ली थी। जांच एजेंसी ने इस सिलसिले में पिछले साल अगस्त में करीब दो दर्जन स्थानों पर तलाशी भी की थी। सीबीआई ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को अरेस्ट किया है।