West Bengal : ससुर ने निभाया पिता का फर्ज, बहु का किया कन्यादान
पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित घाघरबूढ़ी मंदिर में एक अनोखा विवाह हुआ है।यहां एक ससुर ने अपनी बहु को बेटी बनाकर अपने हांथों से उसका कन्यादान कर धूम-धाम से उसकी शादी करवाई। इस शादी की खूब चर्चा हो रही है।
आसनसोल। पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित घाघरबूढ़ी मंदिर में एक अनोखा विवाह हुआ है।यहां एक ससुर ने अपनी बहु को बेटी बनाकर अपने हांथों से उसका कन्यादान कर धूम-धाम से उसकी शादी करवाई। इस शादी की खूब चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें:Land For Job Scam: लालू फैमिली व करीबियों के खिलाफ ED की कार्रवाई, तेजस्वी-मीसा और अबू दोजाना 20 ठिकानों पर रेड
लोकल लोगों ने बताया कि आसनसोल के हरीपुर निवासी रिम्पी चट्टोपाध्याय (26) का विवाह आसनसोल के काखोया निवासी धीरज चट्टोपाध्याय (323) के साथ वर्ष 2013 में हुआ था। धीरज और रिम्पी का वैवाहिक जीवन खुशियों के साथ गुजर रहा था। वर्ष 2016 में इनके दाम्पत्य जीवन को किसी की नजर लग गई। धीरज आसनसोल के जामुड़िया स्थित चांदा मोड़ इलाके में एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गया। इसमें धीरज की मौत हो गई। धीरज और रिम्पी का कोई संतान भी नही है। रिम्पी पिछले सात वर्षों से धीरज की विधवा बनकर अपनी जिंदगी गुज़ार रही थी।
रिम्पी के ससुर सपन चट्टोपाध्याय को अपनी बहु की दुर्दशा देखी नही गई। उन्होंने अपनी बहु से उसकी दूसरी शादी करवाने की बात कही। बहु ने हामी भर दी। अपनी बहु की रजामंदी लेने के बाद सपन चट्टोपाध्याय ने उसके मैकेवालों से उसकी दूसरी शादी करवाने की बात कही। मैकेवालों ने कहा कि वह आपकी बहु है, आपकी बेटी के समान है, ऐसे मे आप उसकी इच्छा जान कर जो फैसला लेंगे वह उसके साथ है।
सपन चट्टोपाध्याय ने अपनी बहु के लिये दूल्हा ढूंढना शुरू कर दिया। काखोया के रहने वाले रघुनाथ राय ने रिम्पी से शादी करने की इच्छा जताई। दूल्हा और दुल्हन के परिवार अपनी रजामंदी से घाघरबूढ़ी मंदिर में रिंपी व रघुनाथ की धूमधाम से शादी कराई गई। सपन चट्टोपाध्याय ने अपनी बहु को अपनी बेटी बनाकर उसका कन्यादान किया। दूल्हे को दान दहेज़ देकर हंसी ख़ुशी के साथ दोनों को विदा किया।