लातेहार: नक्सली संगठन TPC का एरिया कमांडर अनिल उरांव ने किया सरेंडर
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TPC के एरिया कमांडर अनिल उरांव उर्फ बादल ने रविवार को लातेहार में सरेंडर कर दिया। एरिया कमांडर ने झारखंड गवर्नमेंट की आत्मसमर्पण पुर्नवास नीति 'नई दिशा' से प्रेरित होकर DIG राजकुमार लकड़ा व एसपी अंजनी अंजन की मौजूदगी में सरेंडर किया।
- झारखंड गवर्नमेंट की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर किया सरेंडर
- अनिल के खिलाफ लातेहार व लोहरदगा में जिले दर्जनों मामले हैं दर्ज
लातेहार। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TPC के एरिया कमांडर अनिल उरांव उर्फ बादल ने रविवार को सरेंडर कर दिया। एरिया कमांडर ने झारखंड गवर्नमेंट की आत्मसमर्पण पुर्नवास नीति 'नई दिशा' से प्रेरित होकर DIG राजकुमार लकड़ा व एसपी अंजनी अंजन की मौजूदगी में सरेंडर किया।
JJMP में भी रह चुका है बादल
डीआईजी ने नक्सली को सरेंडर कपने पर गुलदस्ता देकर स्वागत किया।नक्सली बादल के खिलाफ लातेहार और लोहरदगा के विभिन्न पुलिस स्टेशन में एक दर्जन मामले दर्ज हैं। एरिया कमांडर अनिल उरांव लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा पुलिस स्टेशन एरिया के सेरक गांव का रहने वाला है। DIG राजकुमार लकड़ा ने मीडिया को बताया कि अनिल उरांव इससे पहले नक्सली संगठन JJMP संगठन में सुप्रीमो पप्पू लोहरा व लवलेश के दस्ता में रह चुका है। JJMP में रहते हुए अनिल उरांव ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था। बाद में संगठन के उग्रवादियों से अनिल का मतभेद हो गया और वह अपने हथियार के साथ TPC के सबजोनल कमांडर रोशन उरांव उर्फ रोशन तथा सुदेश गंझू उर्फ प्रभात के संपर्क में आकर वह TPC में शामिल हो गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस नक्सली अनिल उरांव को पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। स्टेट गवर्नमेंट ने सक्रिय उग्रवादी व नक्सली देश, राज्य, समाज व अपने परिवार के लिए आत्मसमर्पण नीति के तहत एक सुनहरा जीवन देने का अवसर दिया है। लेकिन, ऐसा नहीं करने वाले किसी संगठन के लोगों को के खिलाफ पुलिस सख्तस कानूनी तरीके से पेश आयेगी। DIG ने बताया कि नक्सली अनिल उरांव पर लोहरदगा जिले के श्री लकड़ा ने कहा जोबांग थाना में एक, लातेहार जिले के चंदवा थाना में छह, लातेहार थाना में एक, बालूमाथ थाना में दो तथा हेरहंज थाना में एक मामला दर्ज है।
उन्होंने कहा कि मुख्यधारा से भटके हुए नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने के लिए पुलिस व सरकार कटिबद्ध है।उग्रवादी के विरूद्ध सभी आपराधिक नक्सली मामलों का निष्पादन फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में यथाशिघ्र करवाने की अनुशंसा की जायेगी।एसपी अंजनी अंजन ने कहा की उग्रवाद के विचार धारा को छोड़ कर मुख्य धारा में लौट कर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना में सहभागिता प्रदान करें।
एसपी ने अन्य उग्रवादियों से भी आत्मसमर्पण नीति के तहत मुख्यधारा में लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से अलग होकर नक्सली उग्रवाद को बढ़ावा दे रहे है। नक्सली मुख्य धारा में लौट कर सरकार के नीति पर चलने का आग्रह किया। एएसपी विपुल पांडेय ने कहा कि मुख्यधारा से भटक गये हैं उसके लिए पुलिस का दरवाजा हमेशा खुला हुआ है।
मौके पर एएसपी (ऑपरेशन) विपुल पांडेय, लातेहार SDPO संतोष कुमार मिश्र, DSP डॉ कैलाश करमाली, बालूमाथ SDPO अजीत कुमार, इंस्पेक्टर बबलू कुमार समेत कई पुलिस अफसर उपस्थित थे।