दिल्ली में छह दिनों के लिए लॉकडाउन, आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह तक रहेगा प्रभावी
कोरोना वायरस संक्रमण के हो रहे तेजी से प्रसार के कारण देश की राजधानी दिल्ली में छह दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। आज सोमवार की रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के हो रहे तेजी से प्रसार के कारण देश की राजधानी दिल्ली में छह दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। आज सोमवार की रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एलजी अनिल बैजल के साथ बैठक के बाद पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने छह दिन के लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में आज रात 10 बजे से अगले सोमवार को सुबह पांच बजे तक छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है।इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। शादियां केवल 50 लोगों के साथ सम्पन्न होंगी। इसके लिए अलग से पास दिए जायेंगे। केजरीवाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा और शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पडे़गी।
राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पतालों में आइसीयू बेड खत्म हो गये हैं। आक्सीजन की कमी हो गई है। सीएम ने कहा कि हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, मेडिकल व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हॉस्पीटल से जो रिपोर्ट मिल रही है उनके पास न तो बेड बचे हैं और न ही जीवन देने वाली आक्सीजन, ऐसे में लॉकडाउन लगाने के अलावा कोई चारा नहीं बचता है।उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि लॉकडाउन छह दिन का है। उन्होंने कहा कि मैं लॉकडाउन के खिलाफ रहा हूं। मगर अब ऐसा करना पड़ रहा है। मैंने और एलजी ने मिलकर फैसला लिया है। पहले भी जीत मिली है, अभी भी जीत मिलेगी। हमने जब भी कड़े फैसले लिए जनता को बताया।
प्रवासी मजदूरों से दिल्ली नहीं छोड़ने की अपील
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली छोड़कर मत जाइयेगा। आने-जाने में इतना समय खराब हो जायेगा और पैसा भी खर्च होगा. सरकार आपका पूरा ख्याल रखेगी। यह निर्णय हमने मुश्किल से लिया है। इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट हमारी मदद कर रही है। हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं।
लॉकडाउन के गाइडलाइन
दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम होगा।
गवर्नमेंट ऑफिस और जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन से छूट रहेगी।
मेडिकल इमरजेंसी को भी छूट हासिल होगी।
सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे।
गर्भवती महिलाओं को अस्पताल जाने की छूट होगी.
हॉस्पीटल के डॉक्टरों को वैलिड आईडी कार्ड दिखाकर आने-जाने की छूट
मेट्रो और डीटीसी की बसों में 50 परसेंट संख्या के साथ यात्रा करने की छूट।
रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों और बस अड्डों से वैध टिकट दिखाकर जाने-जाने की अनुमति।
जीवन रक्षक सेवाएं, आवश्यक सेवाएं, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, राशन की दुकानें, दूध के आउटलेट्स पहले की खुले रहेंगे।
50 लोगों की गैदरिंग के साथ शादियों की अनुमति,शादियों के लिए अलग से सरकार पास देगी।
रेस्टरेंट में जाकर खाने पर रोक होगी,होम डिलिवरी या टेक अवे की अनुमति जारी रहेगी।
हॉस्पीटल, गवर्नमेंट स्टाफ, पुलिस, डीएम, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को लॉकडाउन में छूट मिलेगी।
अगर किसी को हॉस्पीटल जाना है, वैक्सीन लगवाने जाना है या किसी बीमार को बाहर ले जाना है, तो उन्हें बाहर जाने की छूट मिलेगी।
गवर्नमेंट ऑफिस में भी कुछ ही अफसरों के आने की इजाजत मिलेगी।
प्रवासी कामगारों को कोई समस्या ना हो, इसका भी ध्यान रखा गया है।
रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को छूट मिलेगी।
वीकली मार्केट को जोन के हिसाब से एक दिन में खोला जायेगा।
जिन पर रहेगी बैन
स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
किसी भी तरह के सभास्थल पूरी तरह बंद रहेंगे.
कोई राजनीतिक रैलियां और सभाएं आयोजित नहीं होंगी.
लोकल अफसरों द्वारा इसकी सूचना दी जायेगी।
दिल्ली में कारोबारियों ने खुद किया लॉकडाउन का एलान,ये बाजार बंद
दिल्ली की अनेक प्रमुख बाजार एसोसिएशनों ने सोमवार से अपने बाजार स्वयं से बंद रखे जाने की घोषणा की है। इनमें से अनेक बाजार 25 अप्रैल तक बंद रहेंगी। अन्य अनेक मार्केट ने फिलहाल फौरी तौर पर 21 अप्रैल तक अपने बाजार बंद रखने की घोषणा की है।दिल्ली में चांदनी चौक मुख्य मार्ग, सदर बाजार, चावड़ी बाजार, भागीरथ पैलेस, ओल्ड लाजपत राय बाजार, न्यू लाजपत राय बाजार, दरीबा, किनारी बाजार, नई सड़क, खारी बावली, केमिकल बाजार, फोटो बाजार , साइकिल बाजार, मोरी गेट, अशोक विहार, करोलबाग की विभिन्न बाजार, गांधी नगर, शांति मोहल्ला बाजार, पूर्वी दिल्ली की अनेक बाजार, कंप्यूटर बाजार ,रबर प्लास्टिक बाजार आदि पूरी तरह से बंद रहेंगी।
तेजी से बढ़ रहा है कोरोना के मामले
देश की राजधानी में रविवार तक नये संक्रमितों की संख्या 25462 तक पहुंच गई है। यह एक दिन में सामने आने वाली अब तक की सबसे अधिक संख्या है। दिल्ली में संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 परसेंट हो गई है। एक्टिव पेसेंटकी संख्या 74,941 पर पहुंच गई ।