DGMS में मैनेजरशीप इंटरव्यू पास कराने में वसूली का भंडाफोड़, सीबीआइ ने DDG अरविंद कुमार समेत पांच को किया अरेस्ट
सीबीआइ ने डीजीएमएस धनबाद में फस्ट क्लास व सेकेंड क्लास मैनेजरशीप सर्टिफिकेट एग्जाम पास कराने नाम पर कैंडिडेट्स से लाखों रुपये वसूली का भंडाफोड़ किया है। सीबीआइ ने भ्रष्टाचार के इस मामले में मुख्य आरोपी DGMS सेंट्रल जोन के DDG अरविंद कुमार और उनके भाई कैलाश महतो,प्रवीण कुमार व धनबाद के एजेंट रंगबहादुर सिंह व त्रिलोकीनाथ सिंह को अरेस्ट कर लिया है।
- 39.8 लाख कैश जब्त, डीडीजी समेत सात के खिलाफ एफआइआर
- धनबाद, पटना, लखीसराय, दिल्ली सहित कई जगहों पर सीबीआइ रेड
- फर्स्ट व सेकेंड क्लास मैनेजरशीप सर्टिफिकेट एग्जाम पास कराने के नाम पर हुई थी लाखों वसूली
- धनबाद का त्रिलोकीनाथ सिंह व रंगबहादुर सिंह है डीजीएमएस अफसरों का एजेंट
- फर्स्ट क्लास मैनेजरशीप पास कराने के लिए 2.5 लाख, जबकि सेकेंड क्लास मैनेजर के लिए दो-दो लाख वसूले
- 48 कैंडिडेट्स से पास कराने के एवज में 72 लाख रुपये लिये
पटना। सीबीआइ ने डीजीएमएस धनबाद में फस्ट क्लास व सेकेंड क्लास मैनेजरशीप सर्टिफिकेट एग्जाम पास कराने नाम पर कैंडिडेट्स से लाखों रुपये वसूली का भंडाफोड़ किया है। सीबीआइ ने भ्रष्टाचार के इस मामले में मुख्य आरोपी DGMS सेंट्रल जोन के DDG अरविंद कुमार और उनके भाई कैलाश महतो,प्रवीण कुमार व धनबाद के एजेंट रंगबहादुर सिंह व त्रिलोकीनाथ सिंह को अरेस्ट कर लिया है।
इस मामले में सीबीआइ ने रविवार को धनबाद, पटना, लखीसराय, दिल्ली सहित कई जगहों पर रेड कर कुल 39.80 लाख रुपये कैश और जमीन के कई दस्तावेज भी बरामद किया है। सीबीआइ ने. डीडीजी अरविंद कुमार को धनबाद, जबकि उनके भाई कैलाश महतो उसके साथी प्रवीण कुमार, त्रिलोकीनाथ सिंह व रंगबहादुर सिंह को लखीसराय में सूर्यगढ़ा से दबोचा है। डीडीजी अरविंद कुमार ने त्रिलोकीनाथ सिंह और रंगनाथ के साथ मिल कर डीजीएमएस की इंटरव्यू में शामिल कैंडिडेट्स फेयर के लिए षडयंत्र किया था। मैनेजर पोस्ट के लिए कंप्यूटर आधारित एग्जाम में पास कैंडिडेंट्स की ओरल एग्जाम ली थी। कैंडिडेट्स से घूस लेकर इंटरव्यू बोर्ड से उनकी मदद कराने की कथित साजिश रची गयी। त्रिलोकीनाथ और रंगबहादुर के माध्यम से भेजे गये 48 कैंडिडेट्स से 72 लाख रुपये घूस ली गयी थी। डीडीजी अरविंद कुमार ने धनबाद से रंगबहादुर व त्रिलोकी के माध्यम से 35 लाख रुपये रविवार को एक कार से लखीसराय सूर्यगढ़ा भेजा था। अरविंद के भाई कैलाश महतो अमरपुर हाई स्कूल के टीचर व उसके दोस्त हुसैना निवासी प्रवीण कुमार 35 लाख कैश रिसीव करने सूर्यगढ़ा में पहुंचे थे। सीबीआइ की टीम ने चारों लोगों को रंगेहाथ 35 लाख रुपये कैस के दबोच लिया। अरविंद को उनके धनबाद स्थित आवास से अरेस्ट किया गया। अरविंद के संबंधियों के पटना व दिल्ली घर में रेड की गयी।
पांच डीडीजी समेत सात के खिलाफ एफआइआर
सीबीआइ ने डीजीएमएस के पांच डीडीजी समेत सात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। एफआइआर में अरविंद कुमार डीडीजी (सेंट्रल जोन धनबाद),मनीष इ मुरकुटे डीडीजी (नॉर्थ वेस्टर्न जोन उदयपुर),यूपी सिंह डीडीजी (वेस्टर्न जोन नागपुर),सतीश छिद्ररवार डीडीजी (नॉर्थ जोन गाजियाबाद),मलाय टिकेदार डीडीजी (साउथ सेंट्रल जोन हैदराबाद), त्रिलोकी सिंह, ब्रोकर प्रोफेसर कॉलोनी धनबाद व कैलाश मंडल मेदनी चौकी, किरणपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय नेम्ड किये गये हैं। आरोप है कि डीजीएमएस अफसरों ने पिछले आठ मार्च को आयोजित फस्ट क्लास व सेकेंड क्लास मैनेजरशिप सर्टिफिकेट एग्जाम पास कराने के नाम पर 48 कैंडिडेट्स से 72 लाख रुपये की वसूली की थी। फर्स्ट क्लास मैनेजरशिप कैंडिडेट्स से एग्जाम पास कराने के एवज में ढाई-ढाई लाख रुपये, जबकि सेकेंड क्लास मैनेजर के कैंडिडेट्स से दो-दो लाख रुपये घूस लिये गये थे। डीडीडी अरविंद कुमार कैंडिडेट्स से लिये गये घूस अपने घर भेज रहे थे।
वर्षों से डीजीएमएस अफसरों की दलाली कर रहा है त्रिलोकी
धनबाद का त्रिलोकीनाथ सिंह कई सालों से डीजीएमएस अफसरों का दलाली कर रहा है। मैनेजरशीप सर्टिफिकेट एग्जाम पास कराने के नाम पर वह कैंडिडेट को डीजीएमएसए अफसरों से संपर्क कराता है। कड़ी बनकर वसूली में दलाली का काम करता है। सीबीआइ की एफआइआर के अनुसार त्रिलोकी ने फरवरी में आयोजित कंप्यूटर आधारित रिटेन एग्जाम में अर्हता प्राप्त उन कैंडिडेट से संपर्क किया था जिन्हे आठ मार्च और 20 मार्च को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कहा गया था। सीबीआइ की एफआइआर में नेम्ड पांचों डीडीजी इंटरव्यू बोर्ड के मेंबर थे। ये डीजीएमएस धनबाद में कैंडिडेट का इंटरव्यू लेने के आये थे।
त्रिलोकीनाथ सिंह डीजीएमएस के डीडीजी (सेंट्रल जोन) अरविंद कुमार के संपर्क में था। अरविंद कुमार ने उक्त इंटरव्यू में उन्हीं 48 कैंडिडेट्स को पास किया जिन्हें त्रिलोकी नाथ सिंह ने भेजा था।अरविंद कुमार के लिए पर कैंडिडेट 1.5 लाख रुपये यानी कुल 72 लाख रुपये कैलाश को जमा करना था। सीबीआइ ने त्रिलोकी सिंह के घर से डीजीएमएस में इंटरव्यू देने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट मिली है। त्रिलोकी का भी कोलयिरी एरिया में कई एजेंट हैं। चासनाला का एक युवक से त्रिलोकी के करीबी संबंध की बात कही जा रही है। आरोप है कि वह युवक भी एरिया के कई लोगों से एग्जाम पास कराने के नाम मोटी रकम वसूली है। युवक खुद को बीसीसीएल के बड़े अफसरों से नजदीकी संबंध होने का दावा करता रहा है। त्रिलोकी के मोबाईल में इस युवक समेत कई लोगों से नाम व नंबर सेव है। अब सीबीआइ त्रिलोकी का मोबाईल कॉल डिटेल खंगालेगी।