झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन, एक वीक तक सब कुछ रहेगा बंद
झारखंड में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक एक सप्ताॉह का कंप्लीट लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। 22 अप्रैल की शाम 6:30 बजे से लॉकडाउन शुरू हो जायेगा। 29 अप्रैल की शाम 6:30 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
रांची। झारखंड में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक एक सप्ताॉह का कंप्लीट लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। 22 अप्रैल की शाम 6:30 बजे से लॉकडाउन शुरू हो जायेगा। 29 अप्रैल की शाम 6:30 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
क्या खुलेगा रहेगा और क्या होगा बंद
सभी प्रकार के निर्माण कार्य चलते रहेंगे।
किराना दुकान खुली रहेंगी और आवश्यक सेवाएं भी बहाल रहेंगी।
होटल में बैठकर खाने की अनुमति नहीं लेकिन होटल से घरों तक होम डिलीवरी होगी।
पूरे राज्य में 144 लागू। एक साथ पांच से अधिक आदमी दिखे तो कार्रवाई।
पशु चारा के आवागमन पर भी रोक नहीं
पुलिस रोकेगी तो सड़क पर निकलने का कारण बताना होगा
सब्जी खरीदना हो या सामान पहुंचाना हो, कारण बताइए और प्रूफ दिखाना होगा।
दवा खरीदने निकले हैं तो डॉक्टर का पर्चा दिखाना होगा।
सब्जी बाजार और गल्ले की दुकानों पर अधिक भीड़ नहीं लगेंगे।
फल फूल सब्जियां बिकती रहेंगी
इंडस्ट्रीज और इससे संबंधित सहयोगी इकाइयों पर फिलहाल रोक नहीं।
इंडस्ट्रीज एरिया में कामकाज सामान्य रूप से चलेगा।
सोशल डिस्टैंसिंग और सैनिटाइजेशन का प्रबंध इंडस्ट्रीज करेंगे।
गिफ्ट और कपड़ा की दुकानें, सिनेमा हॉल आदि बंद।
बीजेपी, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने भी की थी संपूर्ण लॉकडाउन की मांग
झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीएम हेमंत सोरेन ने आज मंगलवार को सीएम आवास में बैठक कर बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर ये फैसला लिया है।स्टेट में कोरोना से ताबड़तोड़ हो रही मौतें और लगातर बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण केस पर नियंत्रण के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। स्टेट में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण और चौतरफा प्रेशर के बीच लॉकडाउन को लेकर लेकर सरकार के स्तर पर मंगलवार को गहन मंथन किया गया। बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर बीजेपी, जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी ने भी झारखंड में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग सीएम हेमंत सोरेन से की थी।
सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह की ओर से स्टेट लेवल पर लॉकडाउन के फैसले लिए जाने की हिदायत के बाद दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीासगढ़ और यूपी समेत कई राज्योंख में पहले ही अलग-अलग तरीके से लॉकडाउन लगाने का एलान किया गया है।झारखंड में इससे पहले राजधानी रांची समेत स्टेट के दूसरे जिले में कारोबारी कोरोना वायरस संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए खुद से ही सेल्फ लॉकडाउन लगा रहे हैं। अबतक प्रदेश के 10 जिलों में हजारें दुकानें बंद हो गई हैं।सीएम हेमंत सोरेन ने बीते दिन झारखंड में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, आइटीआइ, ट्रेनिंग सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद करने का एलान किया था।
सीएम सीएम ने कहा था कि सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्राथमिक स्तर पर कई निर्णय लिये हैं। जरूरी पड़ने पर विशेष परिस्थितियों में और कड़े फैसले लिए जायेगे। झारखंड लोक सेवा आयोग की जेपीएससी परीक्षा, झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर तत्कानल प्रभाव से रोक लगा दी गयी थी। आगामी महीनों में होने वाले सभी स्कूपल एंट्रेस और संस्थागत परीक्षाओं को स्थसगित कर दिया गया है।