Lok Sabha Election 2024: चतरा से कालीचरण सिंह, धनबाद से ढुल्लू महतो व दुमका से सीता सोरेन को मिला BJP का टिकट
बीजेपी ने झारखंड की चतरा, धनबाद व दुमका लोकसभा सीट से कैंडिडेट्स का एलान कर दिया है। तीनों सीटों पर नये कैंडिडेट को मौका दिया गया है। बीजेपी ने चतरा लोकसभा सीट से कालीचरण सिंह,धनबाद लोकसभा सीट से एमएलए ढुल्लू महतो को कैंडिडेट बनाया है। हाल ही बीजेपी में शामिल जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी पतोहू सीता सोरेन को दुमका से कैंडिडेट बनाया गया है।
- पीएन सिंह व सुनील सिंह का पत्ता साफ
- धनबाद के एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल की राजनीतिक पारी नहीं हो सकी शुरु
रांची। बीजेपी ने झारखंड की चतरा, धनबाद व दुमका लोकसभा सीट से कैंडिडेट्स का एलान कर दिया है। तीनों सीटों पर नये कैंडिडेट को मौका दिया गया है। बीजेपी ने चतरा लोकसभा सीट से कालीचरण सिंह,धनबाद लोकसभा सीट से एमएलए ढुल्लू महतो को कैंडिडेट बनाया है। हाल ही बीजेपी में शामिल जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी पतोहू सीता सोरेन को दुमका से कैंडिडेट बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:JNUSU चुनाव में लेफ्ट ने सभी चारों सीटों जमाया कब्जा, धनंजय बने प्रसिडेंट, ABVP की उम्मीदों पर फिरा पानी
बीजेपी ने दुमका से कैंडिडेट बनाये गये वर्तमान एमपी सुनील सोरेन की जगह सीता सोरेन को मौका दिया है। सीता सोरेन एक्स सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं। सीता सोरेन को मैदान में उतार बीजेपी ने झारखंड में जेएमएम को करारा झटका दिया है।
छात्र जीवन से ही बीजेपी से जुड़े हैं कालीचरण सिंह
झारखंड के चतरा लोकसभा सीट से बीजेपी ने इस बार सुनील कुमार सिंह की जगह कालीचरण सिंह को मौका दिया है। ये चतरा जिले के सोनबीघा गांव के रहनेवाले हैं। कालीचरण फिलहाल बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। चतरा जिले एवं प्रखंड में भी कई पदों पर रहे हैं। छात्र जीवन से ही बीजेपी से जुड़े रहे हैं.
शिबू सोरेन की पतोहू है सीता सोरेन
दुमका से बीजेपी कैंडिडेट बनी सीता सोरेने झारखंड मुक्ति मोर्चा से जामा विधानसभा से विधायक थीं। हाल ही में उन्होंने झामुमो छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।सीता ने झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा के साथ-साथ विधानसभा से भी त्यागपत्र दे दिया था। ये दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू, स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की पत्नी और झारखंड के एक्स सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद इन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है।
तीन टर्म से एमएलए हैं ढुल्लू
धनबाद लोकसभा से कैंडिडेट बनाये गये ढुल्लू महतो बीजेपी से एमएलए हैं। ढुल्लू लगातार तीन बार से बाघमारा विधानसभा क्षेत्र का वे प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। बीजेपी ने पीएन सिंह का पत्ता काटकर लोकसभा चुनाव 2024 में ढुल्लू को मौका दिया है। ढूल्लू को बीजेपी सेंट्रल लीडरशीप व एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी का करीबी बताया जाता है।
झारखंड में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले BJP सांसद का कटा पत्ता
बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले धनबाद के MP पीएन सिंह का टिकट काट दिया है। पीएन सिंह लगातार तीन बार से धनबाद के एमपी थे। बीजेपी पीएन सिंह का टिकट काटकर बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो को धनबाद का प्रत्याशी बनाया है। ढुल्लू महतो बाघमारा से विधानसभा चुनाव में हैट्रिक लगा चुके हैं।
शेखर अग्रवाल की राजनीतिक पारी नहीं हो सकी शुरु
धनबाद लोकसभा से बाघमारा एमएलए को बीजेपी का टिकट मिलने से आधा दर्जन नेताओं को झटका लगा है। बीजेपी लीडरशीप ने तीन टर्म के एमपी पीएन सिंह का टिकट काटकर ढुल्लू महतो को मौका दिया है। धनबाद से टिकट के लिए पीएन सिंह, राज सिन्हा, सरोज सिंह, विनय सिंह, एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, चतरा एमपी सुनील सिंह, एक्स एमपी रवींद्र राय, सेंट्रल मिनिस्टरी में प्रतिनियुक्त एक झारखंड कैंडर के आइएएस की वाइफ के साथ-साथ कांग्रेस के एक एमएलए प्रयाासरत थी। बीजेपी विधायक दल के लीडर अमर कुमार बाउरी व एक निर्दलीय एमएलए का नाम भी चल रहा था। लेकिन ढुल्लू महतो अपनी राजनीतिक कौशल से सबको मात दे दिया है। बीजेपी की राजनीति में धनबाद में आंतरिक रुप से ढुल्लू विरोधियों की संख्या में भी कम नहीं है। लीडरशीप के भय के कारण ऐसे सीनीयर लीडर चाहकर भी विरोध नहीं कर पायेंगे।
धनबाद मेयर का सीट रिजर्व हो जाने के कारण एक्स मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल अपनी राजनीतिक पारी शुरु करने वाले थे। एक एक्स सीएम व एक सेंट्रल मिनिस्टर की मदद से वह दिल्ली तक पहुंचने की कोेशिश में थे। झराखंड बीजेपी की राजनीति में श्री अग्रवाल अभी हाशिए पर चल रहे हैं। इस कारण जमीनी तौर पर टिकट के दावेदारों में उनका नाम ही नहीं गया था। ढुल्लू को टिकट मिलने के साथ ही श्री अग्रवाल का राजनीतिक पारी शुरु नहीं हो सकी। श्री अग्रवाल विगत विधानसभा चुनाव में धनबाद से टिकट के लिए भी प्रयासरत थे। पार्टी ने सीटिंग एमएलए राज सिन्हा को ही दुाबार मौका दिया। राज सिन्हा भारी मतो के अंतर से दूसरी बार चुनाव जीतने में सफल रहे। धनबाद की राजनीति में बाघमारा एमएलए व धनबाद एमएलए से श्री अग्रवाल का छत्तीस का रिश्ता है।
दुमका, चाईबासा व कोडरमा से महिला कैंडिडेट
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में तीन सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा के साथ कुल 13 सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट घोषित कर दिये हैं। इनमें अन्नपूर्णा देवी, गीता कोड़ा व सीता सोरेन तीन महिलाएं शामिल हैं। झारखंड की चतरा लोकसभा सीट से इस बार सुनील कुमार सिंह का पत्ता कट गया है। दो बार के एमपी रहे सुनील सिंह की जगह बीजेपी ने कालीचरण सिंह पर भरोसा जताया है। धनबाद लोकसभा सीट से तीन बार के एमपी पीएन सिंह (पशुपति नाथ सिंह) का पत्ता काटकर इस बार बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो को कैंडिडेट बनाया गया है। जेएमएम की जामा के एमएलए सीता सोरेन को सुनील सोरेन की जगह उम्मीदवार बनाया गया है। ये हाल ही में झामुमो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने इससे पहले 10 सीटों पर कैंडिडेट का एलान किया था। बीजेपी की लिस्ट में दुमका से सुनील सोरेन के नाम की घोषणा की गयी थी, लेकिन अब इनकी जगह झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर बीजेपी में आयीं सीता सोरेन को मौका दिया गया है। स्टेट की तीनों लोकसभा सीटों पर नये चेहरों को उतारा गया है। झारखंड की एक सीट गिरिडीह बीजेपी ने अपने सहयोगी दल आजसू को दे दिया है।
बीजेपी ने रांची से संजय सेठ, खूंटी से अर्जुन मुंडा, राजमहल से ताला मरांडी, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी, सिंहभूम से गीता कोड़ा,गोड्डा से निशिकांत दुबे, पलामू से विष्णु दयाल राम, जमशेदपुर से विद्युतवरण महतो को कैंडिडेट बनाया है। लोहरदगा से सुदर्शन भगत की जगह समीर उरांव, हजारीबाग लोकसभा सीट से जयंत सिन्हा की जगह मनीष जायसवाल को उतारा गया है।